Samsung को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि कंपनी अपनी ‘गैलेक्सी M’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन को पेश करने वाली है। इस फोन के जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन को Amazon पर 2nd Feb 2021 को लांच किया जाएगा । अब फोन की कीमत और डिसप्ले को लेकर खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार फोन को 7 हजार रुपए के अंदर पेश किया जाने वाला है। लो बजट के अंदर यह इस साल कंपनी का दूसरा फोन होगा। इससे पहले सैमसंग Galaxy M02s को सिर्फ 8,999 रुपए में लॉन्च कर चुकी है।
हमें मिली जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy M02 को 6.5” इनफिनिटी-वी डिसप्ले और डुअल रियर कैमरा सेटर के साथ पेश करेगी। जैसा कि हमने बताया कि गैलेक्सी M02S के बाद यह कंपनी का दूसरा फोन होगा जो 10 हजार रुपए के अंदर पेश किया जाएगा। इसके अलावा अभी Galaxy M02 के लॉन्च को लेकर पर्दा नहीं उठा है।
अमेज़न और सैमसंग वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
Samsung Galaxy M02 के बारे में पिछले कई दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। पिछले हफ्ते ही हैंडसेट के मॉडल नंबर्स को भारत में सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा गया था। जिससे संकेत मिले थे कि इस फोन को जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, गैलेक्सी एम02 ऐंड्रॉयड 10 पर कार्य करेगा और इसमें 3GB रैम दी जाएगी। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी M02 में MediaTek MT6739W चिपसेट हो सकता है।
Samsung Galaxy M02S
अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी एम02एस की तो इसे कंपनी ने 6.5 इंच की एचडी+ इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले, Qualcomm Snapdragon 450 chipset और एंडरॉयड 10 पर पेश किया था। वहीं, गैलेक्सी M02S ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट (13एमपी+ 2एमपी+ 2एमपी) था। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा था।
Samsung Galaxy M02 और M02s में होगा ये अंतर
अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों फोन लगभग एक जैसे ही होंगे। लेकिन, रिय कैमरा के मामले में गैलेक्सी M02 और M02S में अंतर देखने को मिलेगा। सामने आई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी M02S से अलग M02 में डुअल कैमरा होगा, जिस कारण फोन की कीमत भी कम होगी। इसके अलावा M02 में MediaTek MT6739W प्रोसेसर हैं।
Samsung Galaxy M02 Specifications:
- OPERATING SYSTEM : Android 10 , One UI 2.0
- CHIPSET : MediaTek MT6739W (28 nm)
- CPU : Quad-core 1.5 GHz Cortex-A53
- GPU : PowerVR GE8100
- DISPLAY : PLS IPS
- SIZE : 6.5 inches
- RESOLUTION : 720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~270 ppi density)
- REAR CAMERA : Dual 13 MP, f/1.9, (wide), AF + 2 MP, f/2.4, (macro)
- FRONT CAMERA : 5 MP, f/2.0
- BATTERY : Li-Po 5000 mAh, non-removable
- DIMENSIONS : 164 x 75.9 x 9.1 mm (6.46 x 2.99 x 0.36 in)
- WEIGHT : 206 g (7.27 oz)
SAMSUNG GALAXY M02 Launch Date
PRICE: रु. 6,999
LAUNCHING DATE: February 2, 2021
VARIANT: 3 जीबी रैम / 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज