i12 Pro Max 6.7-inch Smartphone @ Rs 3990

Product Description:

  • 6.7inch Full Display The Phone delivers the viewing experience you always wanted, With a massive 90.8%screen-to-body ratio on a 6.7inch screen
  • 24MP Front Camera Clear and Stylish Selfies The Phone world-leading 16MP front camera turns your every selfie into a work of art Experience greater brightness, color vibrancy, clarity and dynamic range. even in the dimmest light, Whenever you need it. your Phone is right there with you, capturing every moment with crystal-clear precision, Turn your selfies into masterpieces and shine in every photo
  • Rear HD camera The Phone features a 48MP camera combination. The main camera sports a large f/1.8 aperture and 1.28um pixels, This strong combination boosts photo sensitivity in backlight or low light, Just point and shoot, and Phone will make sure your pictures remain clear and bright
  • Powerful Performance The MTK6899 mobile platform with 7mm process technology makes young people who love the young and stand other popular games. The game is on and lower
  • Android 10.0 The new interactive design makes the operation simple and simple, the use of the mobile phone is so simple and straightforward, everything is handy
  • Dual SIM card + TF card Dual card dual standby, card slot does not distinguish between the main and the deputy, supporting the worlds 50 major communication carrier networks.

Specifications:

  • CPU: MTK6899 Deca Core (Latest 10 Core)
  • SIM/TF: 2 SIM Card Slots (Nano SIM) + 1 TF Card Slots (Maximum support extension 256GB)
  • Screen: 6.7 Inch
  • Resolution :1440*3200
  • Camera: Front Camera 24MP+ Rear Camera 48MP
  • Memory: 12GB RAM+512GB ROM
  • System: Android 10.0 System
  • Battery: 5800mAh High Density Lithium-ion battery
  • Unique Back Cover: Hot Bend 3D Plating Gradient Glass Back Cover. It is art, it is also technology!
  • Network: GSM850/900/1800/1900MHz, 3G: WCDMA850/1900/2100MHz, 4G,5G
  • Vibration: Support
  • Multi Media: MP3/MP4/3GP/FM Radio/Bluetooth
  • Multi Function: Full screen, Face recognition, Screen finger print, Dual SIM, Wifi, GPS, Gravity Sensor, Alarm ,Calendar, Calculator, Audio recorder, Video recorder, WAP/MMS/GPR, Image viewer, E-Book, World clock
  • Languages: Multi-language support

Attention: Due to the difference in light, the actual color of the phone may be slightly different from the screen and the picture. Color names are only used to distinguish between individual SKUs. Please understand that. Thank you.

The battery capacity is typical of the factory laboratory, the specific charging speed, the length of use and other data, the actual situation will be slightly different due to the power cord, power adapter, ambient temperature. When the phone is completely out of power and automatically shuts down, you need to charge your phone for more than 10 minutes to boot. It is recommended to charge when the battery is less than 20% charged.

Available memory capacity is subject to preloaded software.

Product images and models, data, functions, performance, specifications, etc. are for reference only. We may improve the above contents. For details, please refer to the product and product description. Unless otherwise stated, the data contained in this website are our internal test results, and the comparisons are compared with our products.

Package Included:

  • 1 x Smartphone
  • 1 x Charger Adapter
  • 1 x User Manual
  • 1 x phone case
  • 1 x Protection film

पसंद नहीं है Aadhaar Card में लगी फोटो, तो बिना झंझट के ऐसे बदलें, जानिए सबसे आसान तरीका

क्या आपके आधार कार्ड में जो फोटो प्रिंटेड है पुराना हो गया है और आप इसे बदलना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. आधार कार्ड का फोटो चेंज करने के लिए दो तरीका है: ऑनलाइन और ऑफलाइन. मैं दोनों मेथड को विस्तार रूप से समझाने वाला हूँ. इसलिए, ध्यान से पूरा आर्टिकल को पढ़े.

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट 

आधार कार्ड का फोटो चेंज करने के लिए क्या-क्या लगेगा:

  • आधार कार्ड
  • आधार अपडेट फॉर्म
  • आधार फोटो करेक्शन चार्ज

इसे भी पढ़े : टॉप 10 फोल्डेबल स्मार्टफोन 

भारत में इस समय Aadhaar Card सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। आधार के होने से आपके सब काम आसान हो जाते हैं, फिर चाहे वो बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, किसी सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाना हो या कोई जरूरी सरकारी डॉक्यूमेंट बनवाना हो। अगर आप भी उन में हैं जो अपनी आधार कार्ड पर लगी फोटो से खुश नहीं हैं तो अब आपकी इस टेंशन को भी हम खत्म कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से अपनी आधार में मौजूद फोटो को बदल सकते हैं।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा सबसे सस्ता फोन, 7 हजार रू से कम कीमत और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी 

Aadhaar में फोटो बदलने का प्रोसेस

1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) में Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार एनरॉलमेंट फॉर्म या करेक्शन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें।

2. इस फॉर्म को अच्छी तरह से भर लें और आधार परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर में बैठे एग्जिक्यूटिव को दे दें। साथ ही, अपने बायोमीट्रिक डीटेल्स भी दे दें। अगर आप फॉर्म को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो यह आपको सेंटर पर भी मिल जाएगा।

3. इसके बाद, आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर मौजूद कर्मचारी आपकी लाइव पिक्चर लेगा।

4. फोटो बदलवाने के लिए आपको सेंटर पर 50 रुपये का भुगतान करना जिसमें टैक्स भी शामिल हैं।

5. पेमेंट के बाद आपको ऐक्नालिज्मेंट स्लिप मिलेगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा। यूआरएन का इस्तेमाल करते हुए आप आधार कार्ड के अपडेट स्टेटस को देख सकते हैं।

6. आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट होने के बाद आप इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट करने के लिए आपको किसी परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर पर जाना होगा। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक, जिस व्यक्ति का आधार कार्ड है, उसे इस काम के लिए आधार सेंटर पर जाना होगा। आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप अपना फोटोग्राफ लेकर जाएं, क्योंकि सेंटर पर ही वेब कैमरे के जरिए आपकी फोटो तुरंत खींच ली जाएगी। आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़े : PUBG को भूल जाओ क्यों की अब आ गया “Valheim”, जानिए खेलने का तरीका और कहां से करे डाउनलोड 

आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट कैसे करे ऑफलाइन

UIDAI ने शुरू से हीं ऑफलाइन मेथड को अपनाया है आधार धारक का फोटो चेंज करने के लिए. मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ की ऑफलाइन तरीका एकमात्र तरीका है जिसके द्वारा आप अपना नया फोटो आधार कार्ड में चढ़वा सकते है. यही जेन्युइन मेथड है आधार कार्ड का प्रोफाइल पिक्चर बदलने के लिए.

चलिए, अब आधार कार्ड में अपना Picture बदलने का प्रोसेस को जानते हैं. सबसे पहले अपना नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर का पता लगाए. अब, अपना आधार कार्ड, Aadhar Correction Form भी भर ले और आधार सेंटर जाय.

ध्यान रखें, यह पता करले की आपके घर के आस-पास कोई आधार सेवा केंद्र है की नहीं. अगर, है तो अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा ले ताकि आपको लम्बे लाइन पे खड़ा ना होना पड़े.

8 अप्रैल को Nokia लॉन्च करेगा Nokia G और Nokia X सीरीज के स्मार्टफोन, इतनी हो सकती है कीमत

नोकिया 8 अप्रैल को एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी Nokia G Series और Nokia X Series के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसमें Nokia G10 और Nokia G20 स्मार्टफोन शामिल हैं और ‘X’ सीरीज़ में Nokia X10 और Nokia X20 स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। ख़बरों की माने तो ‘X’ सीरीज़ के फोन किफायती 5जी फोन होंगे जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC दिया जाएगा। वहीं ‘G’ सीरीज के फोन मिड रेंज कैटेगरी के हो सकते हैं। वहीं Nokia G10 और Nokia G20 को लेकर यह भी खबर कि ये फ़ोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे और 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।

इसे भी पढ़े : टॉप 10 फोल्डेबल स्मार्टफोन 

Nokia G और Nokia X सीरीज के फ़ोन की संभावित कीमत

बता दें कि Nokia G10 और Nokia G20 स्मार्टफोन हाल ही में लीक का हिस्सा बने थे। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इन फोन की शुरुआती कीमत भारत में 11,999 रुपये हो सकती है। नोकिया के ये दोनों फोन ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में आ सकते हैं। वहीं Nokia X10 और Nokia X20 5G स्मार्टफोन्स को 15 से 25 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा है Smartphone 7,000 mAh बैटरी के साथ, जाने फ़ोन की क़ीमत और फ़ीचर 

फोन को 8 अप्रैल को शाम को 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा, हालांकि फोन को लेकर अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। नोकिया जी सीरीज की शुरुआती कीमत 11,999 रुपए हो सकती है और हैंडसेट ब्लू और पर्पल कलर में आएगा। फीचर्स की अगर बात करें तो नोकिया G10 में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो P22 SoC दिया जा सकता है जबकि नोकिया G20 में मीडियाटेक हीलियो G35 SoC दिया जा सकता है, फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आएगा।

 

इसे भी पढ़े : Nokia ने भारत में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Nokia 5.4, जानें कीमत और फीचर्स 

कैमरे की अगर बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा के साथ आएगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा वहीं ये 4500mAh की बैटरी के साथ आएगी जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

नोकिया X10 5G और X20 5G की कीमत और स्पेक्स

नोकिया X10 5G की कीमत 25,000 रुपए के आसपास हो सकती है जिसमें आपको 6 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। वहीं नोकिया X20 5G की कीमत 30,000 रुपए के आसपास हो सकती है। इस कीमत में आपको 6 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।

Nokia G10 और Nokia G20 के संभावित फीचर्स

नोकिया जी10 और नोकिया जी20 फोन 6.38 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। नोकिया जी10 फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, तो वहीं जी20 फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया जी10 और नोकिया जी20 दोनों फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े : POCO M3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 9000 रुपये से भी कम