Samsung ने लांच किया सबसे सस्ता फोन, 7 हजार रू से कम कीमत और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी

Samsung को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि कंपनी अपनी ‘गैलेक्सी M’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन को पेश करने वाली है। इस फोन के जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन को Amazon पर 2nd Feb 2021 को लांच किया जाएगा । अब फोन की कीमत और डिसप्ले को लेकर खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार फोन को 7 हजार रुपए के अंदर पेश किया जाने वाला है। लो बजट के अंदर यह इस साल कंपनी का दूसरा फोन होगा। इससे पहले सैमसंग Galaxy M02s को सिर्फ 8,999 रुपए में लॉन्च कर चुकी है।

हमें मिली जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy M02 को 6.5” इनफिनिटी-वी डिसप्ले और डुअल रियर कैमरा सेटर के साथ पेश करेगी। जैसा कि हमने बताया कि गैलेक्सी M02S के बाद यह कंपनी का दूसरा फोन होगा जो 10 हजार रुपए के अंदर पेश किया जाएगा। इसके अलावा अभी Galaxy M02 के लॉन्च को लेकर पर्दा नहीं उठा है।

अमेज़न और सैमसंग वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Samsung Galaxy M02 के बारे में पिछले कई दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। पिछले हफ्ते ही हैंडसेट के मॉडल नंबर्स को भारत में सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा गया था। जिससे संकेत मिले थे कि इस फोन को जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, गैलेक्सी एम02 ऐंड्रॉयड 10 पर कार्य करेगा और इसमें 3GB रैम दी जाएगी। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी M02 में MediaTek MT6739W चिपसेट हो सकता है।

Samsung Galaxy M02S

अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी एम02एस की तो इसे कंपनी ने 6.5 इंच की एचडी+ इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले, Qualcomm Snapdragon 450 chipset और एंडरॉयड 10 पर पेश किया था। वहीं, गैलेक्सी M02S ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट (13एमपी+ 2एमपी+ 2एमपी) था। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा था।

Samsung Galaxy M02 और M02s में होगा ये अंतर

अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों फोन लगभग एक जैसे ही होंगे। लेकिन, रिय कैमरा के मामले में गैलेक्सी M02 और M02S में अंतर देखने को मिलेगा। सामने आई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी M02S से अलग M02 में डुअल कैमरा होगा, जिस कारण फोन की कीमत भी कम होगी। इसके अलावा M02 में MediaTek MT6739W प्रोसेसर हैं।

Samsung Galaxy M02 Specifications:

  • OPERATING SYSTEM    : Android 10 , One UI 2.0
  • CHIPSET                             : MediaTek MT6739W (28 nm)
  • CPU                                       : Quad-core 1.5 GHz Cortex-A53
  • GPU                                       : PowerVR GE8100
  • DISPLAY                             : PLS IPS
  • SIZE                                      : 6.5 inches
  • RESOLUTION                    : 720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~270 ppi density)
  • REAR CAMERA                 : Dual 13 MP, f/1.9, (wide), AF + 2 MP, f/2.4, (macro)
  • FRONT CAMERA              : 5 MP, f/2.0
  • BATTERY                            : Li-Po 5000 mAh, non-removable
  • DIMENSIONS                    : 164 x 75.9 x 9.1 mm (6.46 x 2.99 x 0.36 in)
  • WEIGHT                              : 206 g (7.27 oz)

SAMSUNG GALAXY M02 Launch Date

PRICE: रु. 6,999
LAUNCHING DATE: February 2, 2021
VARIANT: 3 जीबी रैम / 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज

Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेज़न (Amazon) की रिपब्लिक डे सेल 2021 (Flipkart Republic Day Sale 2021) शुरू हो गई है । Amazon Great Republic Day Sale और Flipkart Big Saving Days Sale में स्मार्टफोन्स को शानदार छूट के साथ खरीदने का मौका है।

देश की लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेज़न (Amazon) की रिपब्लिक डे सेल 2021 (Flipkart Republic Day Sale 2021) शुरू हो गई है। ग्राहकों को इस सेल में स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर्स और डील्स मिलेंगी। फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेज़न (Amazon) पर यूजर्स के लिए रिपब्लिक डे सेल का आगाज हो गया है। Amazon Great Republic Day Sale और Flipkart Big Saving Days Sale स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं। हम आपको दोनों ई-कॉमर्स साइट पर मौजूद उन ऑफर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें सेल में खरीदना फायदेमंद होगा। फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर एक्सचेंज ऑफर्स, बैंक ऑफर भी मौजूद हैं जिनसे छूट के बाद फोन्स की प्रभावी कीमत कम रह जाएगी। आइये जानें दोनों ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर छूट में मिल रहे फोन्स के बारे में ।

Amazon Great Republic Day Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Great Republic Day सेल में Samsung स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध कराया गया है। फ्लैट डिस्काउंट, कार्ड ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स समेत कई अन्य डील्स भी इन स्मार्टफोन्स के साथ उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ डील्स की जानकारी दे रहे हैं जिनके तहत Samsung स्मार्टफोन्स को 18,400 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। इनमें Samsung Galaxy M51 से लेकर Samsung Galaxy M02s तक स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

Flipkart Big Saving Days sale में स्मार्टफोन्स पर मिल रहे टॉप ऑफर्स

Amazon Great Republic Day sale में स्मार्टफोन्स पर मिल रहे टॉप ऑफर्स

Apple iPhone 11 (64 GB) (38,999 रुपये)

Apple iPhone 11 (64 GB) variant को सेल में 38,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। एचडीएफसी बैंक कार्डधारकों को 3 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी हैंडसेट की प्रभावी कीमत approx 35,000 रुपये रह जाएगी। बता दें कि लॉन्च के बाद से यह इस फोन की सबसे कम कीमत है। ऐपल आईफोन को पुराने स्मार्टफोन के बदले खरीदने पर 17,800 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा।

CLICK HERE TO BUY FROM AMAZON
CLICK HERE TO BUY FROM FLIPKART

Apple iPhone SE 64GB (31,999 रुपये)

iPhone SE के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को सेल में 39,900 रुपये की जगह 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एचडीएफसी बैंक कार्डधारकों को 3 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी हैंडसेट की प्रभावी कीमत 28,999 रुपये रह जाएगी। बता दें कि लॉन्च के बाद से यह इस फोन की सबसे कम कीमत है। ऐपल आईफोन को पुराने स्मार्टफोन के बदले खरीदने पर 16,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा।

CLICK HERE TO BUY

Samsung Galaxy M02s (8,999)

Samsung Galaxy M02s: इस फोन के 3 जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 10,499 रुपये है। इसके साथ 8,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो यूजर्स को यह फोन 499 रुपये में मिल सकता है। ऐसे में कुल मिलाकर इस फोन पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।

CLICK HERE TO BUY

Samsung Galaxy S20+ (44,999 रुपये)

Samsung Galaxy S20+ को छूट के साथ 44,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की MRP 83,000 रुपये है। गैलेक्सी एस20 प्लस के साथ 16,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।

CLICK HERE TO BUY FROM AMAZON
CLICK HERE TO BUY FROM FLIPKART

Poco X3 (14,999 रुपये)

Poco X3 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को फ्लिपकार्ट सेल में 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की एमआरपी 19,999 रुपये है। Poco X3 में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 6GB रैम है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

CLICK HERE TO BUY FROM AMAZON
CLICK HERE TO BUY FROM FLIPKART

Moto G 5G (18,999 रुपये)

Moto G 5G भारत में मौजूद सबसे अफॉर्डेबल हैंडसेट्स में एक है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल में फोन को 18,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा फोन पर 16,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले,  Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर, 6GB रैम है। फोन में 5000mAh बैटरी है जो  20w fast charging support करती है।

CLICK HERE TO BUY FROM FLIPKART
CLICK HERE TO BUY FROM AMAZON

Samsung Galaxy M51 (20,999 रुपये)

Samsung Galaxy M51 पर कूपन के साथ डिस्काउंट मिल रहा है। आपको प्रॉडक्ट पेज पर दिख रहा 2000 रुपये के डिस्काउंट कूपन पर टिक करना होगा और इसके बाद आप 20,999 रुपये में फोन खरीद पाएंगे। SBI क्रेडिट कार्ड के साथ फोन को अतिरिक्त 1,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट में 6.7 इंच एसएमोलेड प्लस डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी दी गई है। फोन में 64 MP rear camera और 32 MP front कैमरा है।

CLICK HERE TO BUY FROM AMAZON

Redmi Note 9 Pro Max (14,999 रुपये)

Redmi Note 9 Pro Max को 14,999 रुपये में ऐमजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में खरीदा जा सकता है। फोन पर 12,400 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। रेडमी के इस हैंडसेट में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले और क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल rear camera व 32 मेगापिक्सल front camera दिया गया है।

CLICK HERE TO BUY FROM AMAZON

Oppo Find X2 (51,990 रुपये)

Oppo Find X2 को 13,000 रुपये के कूपन-बेस्ड डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके साथ फोन की प्रभावी कीमत 51,990 रुपये रह जाती है। फाइंड एक्स2 में 6.7 इंच ओलेड डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

CLICK HERE TO BUY

OnePlus 8 (6GB, 128GB) (39,999 रुपये)

OnePlus 8 (6GB, 128GB) स्मार्टफोन के ऐमजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर 12,400 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। वनप्लस के इस हैंडसेट में 6.55 इंच फ्लूड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4300mAh बैटरी है।

CLICK HERE TO BUY

Samsung Galaxy M51 (16,599 रुपये)

Samsung Galaxy M51 इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 28,999 रुपये है। इसके साथ 12,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो यूजर्स को यह फोन 16,599 रुपये में मिल सकता है। ऐसे में कुल मिलाकर इस फोन पर 18,400 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।

CLICK HERE TO BUY

How to Make Bluetooth Speaker From Cardboard

Have you ever thought to make a Bluetooth speaker, i know your answer would be yes. So today i made a article in which i have shown how you can make a HIGH BASS BLUETOOTH SPEAKER FROM CARDBOARD.

For making high bass Bluetooth speaker you need following components :-

  • Cardboard
  • Primary Circuit Board
  • Push Button Controller
  • Led Indicator
  • AA Size Rechargeable Battery

So lets discuss one by one about all the components of Bluetooth speaker

CARDBOARD

First we need a cabinet of Bluetooth speaker, so we are going to use a cardboard or you can use anything for a cabinet. We are choosing cardboard for cabinet cause it is easy to cut and you can give shape to cardboard so it’s easy to make cabinet from cardboard.

You can use shoe or any other box.

BUY NOW

 

SPEAKER

 

Speaker is the major component for making Bluetooth speaker. We have use two speakers of 4ohm and 3Watt for making our Bluetooth Speaker.

You all must be thinking what is 4ohm in the speaker so let me tell you more about it. The ohm is the unit of measure for impedance, which is the property of a speaker that restricts the flow of electrical current through it. Typical speakers have impedance ratings of 4 ohms, 8 ohms or 16 ohms.

3+3 Watt speakers are loud enough to make our cardboard into boombox.

BUY NOW

 

PRIMARY CIRCUIT BOARD  / PRINTED CIRCUIT BOARD

We have used 5V printed circuit board(PCB) for making a Bluetooth speaker. In this printed circuit board (PCB) all the connection like Micro USB, AUX, Micro SD Card, USB, Power Supply, Bluetooth Signal Receiver everything has been pre-attached. So you don’t need any other extra board for all these connectivity.

BUY NOW

 

PUSH BUTTON CONTROLLER

 

This push button controller has all the button like on/off, Vol. up/Vol. down, Play/Pause. You just need to connect push button controller with printed circuit board(PCB).

So we are going to attach this push button controller on the top of cardboard.

BUY NOW

 

LED INDICATOR

 

Led indicator will help to indicate speaker power and help to know speaker is on or off. Attach led indicator with Printed Circuit Board(PCB)

BUY NOW