10,000 रुपये में बेस्ट स्मार्टफोन्स, बेहतरीन कैमरा-बैटरी || Best Smartphones Under Rs 10000

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 10 हजार रुपये के स्मार्टफोन्स काफी बिकते हैं। बजट स्मार्टफोन की परिभाषा बदली है और अब इस कीमत पर अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स मिलते हैं। अब बजट स्मार्टफोन में भी अच्छे प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा देखने को मिल जाते है। यहां हम आपको 10,000 रुपये के रेंज में आने वाले बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे है।

Redmi 9 Prime

Redmi 9 Prime का बेस वेरिएंट भारत में 9,999 रुपये में उपलब्ध है । Xiaomi Redmi 9 Prime में 6.53 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और इसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है जिसमें एक सेल्फी कैमरा को रखा गया है। स्क्रीन को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन नए ओरा 360 डिज़ाइन के साथ रिपल टेक्सचर दिया गया है और इसका वज़न 198 ग्राम है। फोन को चार रंगों स्पेस ब्लू मिंट ग्रीन, सन राइज फ्लेयर और मैट ब्लैक कलर में उतारा गया है। फोन मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU है और इसे Mali-G52 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोन में 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर में क्वाड कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है ।

Redmi 9 Prime में 6,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है । फोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज के साथ आता है. वहीं टॉप वेरिएंट 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है ।

POCO M3

POCO M3 को कंपनी ने हाल में ही भारत में लॉन्च किया है. इस फोन के बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में 6.54 इंच की Full HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. फोन में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है.

POCO M3 में फोटॉग्रफी के लिए 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है. इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया. फोन की खासियत इसकी बैटरी है. POCO M3 में 6000mAh की बैटरी दी गई है. फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. इसे 6 फरवरी से फ्लिपकार्ट से खरीदा जै सकता है. जहां 1000 रुपये का डिस्काउंट भी फोन पर दिया जाएगा.

Realme Narzo 20A

Realme Narzo 20A में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और डिस्प्ले के टॉप पर वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है और डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन की मोटाई 8.9mm और वज़न 195 ग्राम है। Realme Narzo 20A क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज दिया गया है। फोन Realme UI पर काम करता है और एंडरोइड 10 पर काम करता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Realme Narzo 20A एक बजट गेमिंग स्मार्टफोन है. जिसकी कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है । फोन के रियर में ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया गया है । जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है.  ये कैमरा 4K video को 30fps पर शूट करने में सक्षम है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है ।

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. जो 480 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसका टॉप वेरिएंट 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ आता है. जिसकी कीमत 9,499 रुपये है ।

Samsung Galaxy M02s

Samsung ने हाल में ही Galaxy M02s स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। Samsung Galaxy M02s में Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है, एक में 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है। वहीं दूसरे में 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।

XIAOMI REDMI 9

Redmi 9 में 6.53 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक नौच दिया गया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और यह हाइपर इंजिन गेम तकनीक के साथ काम करता है। फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में AI सीन डिटेक्शन, AI सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और प्रो मोड शामिल है।

Redmi 8A Dual

Redmi 8A Dual स्मार्टफोन में आपको एक 6.22-इंच की डॉट नौच डिस्प्ले मिल रही है, जो 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको HD+ रेजोल्यूशन भी मिल रही है। फोन की स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 439 चिपसेट पर काम करता है। कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 12MP का सोनी IMX 363 सेंसर मिल रहा है, जो f/1.8 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन के इस कैमरा में आपको ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है। इसके अलावा फ्रंट पैनल पर आपको एक 8MP का AI सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। दोनों ही कैमरा आपको AI पोर्ट्रेट शॉट भी लेने की अनुमति देते हैं।

Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max Specifications and Color Options Leak Before Global Debut

Redmi Note 10 series global debut is set for March 4, Those following Xiaomi might be knowing already that the Redmi Note 10 smartphone series is set to debut on March 4. A fresh leak in the run up to the launch event suggests the possible variants coming in the series However, a new leak has suggested the possible variants in which the handset can arrive. The same leak, which comes in the form of an image posted by a tipster on Twitter, shows the specifications as well, giving us a good idea of what to expect. their key specifications, and color options.

इसे भी पढ़े : टॉप 10 फोल्डेबल स्मार्टफोन

Xiaomi Redmi Note 10 Pro Specifications

Dimensions157.8 x 74.2 x 9.7 mm (6.21 x 2.92 x 0.38 in)
Weight208 g (7.34 oz)
SimDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
BuildGlass front (Gorilla Glass 5), glass back (Gorilla Glass 5), aluminum frame
Display TypeAMOLED, HDR10, 600 nits (typ)
Size6.47 inches, 102.8 cm2 (~87.8% screen-to-body ratio)
Resolution1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~398 ppi density)
Operating SystemAndroid 9.0 (Pie), upgradable to Android 10, MIUI 12
ChipsetQualcomm SDM730 Snapdragon 730G (8 nm)
CPUOcta-core (2x2.2 GHz Kryo 470 Gold & 6x1.8 GHz Kryo 470 Silver)
GPUAdreno 618
Card SlotNot Available
Internal Memory256GB 8GB RAM, UFS 2.0
Five108 MP (8P lens), f/1.7, 25mm (wide), 1/1.33", 0.8µm, PDAF, Laser AF, OIS 12 MP, f/2.0, 50mm (telephoto), 1/2.55", 1.4µm, Dual Pixel PDAF, 2x optical zoom 8MP, f/2.0, (telephoto), 1.0µm, PDAF, OIS, 3.7x optical zoom, 5x hybrid zoom 20 MP, f/2.2, 13mm (ultrawide), 1/2.8", 1.0µm 2 MP, f/2.4, (macro)
Video4K@30fps, 1080p@30/60/120/240fps, 720p@960fps
FeaturesQuad-LED dual-tone flash, HDR
Single32 MP, f/2.0, 26mm (wide), 1/2.8", 0.8µm
Video1080p@30fps
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
Bluetooth5.0, A2DP, LE, aptX HD
RadioFM radio
GPSYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
USBUSB Type-C 2.0
NFCYes (market/region dependent)
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
Battery TypeLi-Po 5260 mAh, non-removable
ChargingFast charging 30W, 58% in 30 min, 100% in 65 min (advertised) USB Power Delivery

इसे भी पढ़े : PUBG को भूल जाओ क्यों की अब आ गया “Valheim”, जानिए खेलने का तरीका और कहां से करे डाउनलोड ।

Redmi Note 10 series is likely to comprise three models – Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, and Redmi Note 10 Pro Max. The Pro Max variant will be the most premium model of the lot, and it is tipped to feature a Snapdragon 768G processor along with a 108-megapixel primary rear camera.

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा है Smartphone 7,000 mAh बैटरी के साथ, 15 फरवरी को होगा भारत में लाॅन्च । जाने फ़ोन की क़ीमत और फ़ीचर

 

According to the tipster Xiaomiui, there will be three versions – Redmi Note 10, Note 10 Pro and Note 10 Pro Max. While the Note 10 is said to come in Pebble White, Lake Green, Aqua Green, Frost White and Shadow Black, the Note 10 Pro and Pro Max are expected to come in Glacier Blue, Gradient Bronze, Vintage Bronze, Onyx Gray and Dark Night.

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा सबसे सस्ता फोन, 7 हजार रू से कम कीमत और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी

As for the specs, The Redmi Note 10 is expected to feature 4GB or 6GB RAM along with 64GB or 128GB inbuilt storage. It can come powered by Qualcomm Snapdragon 678, IPS display and a 48-megapixel primary rear camera in the quad camera setup.

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

Redmi Note 10 Pro and Note 10 Pro Max can feature 6GB and 8GB RAM along with 64GB and 128GB inbuilt storage options. Powering them could be the Qualcomm Snapdragon 732GB or 768G, IPS screen with 120Hz refresh rate, 64-megapixel or 108-megapixel primary rear camera and 5050mAh battery.

 

इसे भी पढ़े : POCO M3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 9000 रुपये से भी कम

Redmi Note 10 Pro Max specifications, color options (expected)
Tipster Xiaomiui tweeted details on the variants of the Redmi Note 10 series and has shared additional specifications as well. Redmi Note 10 Pro Max and Redmi Note 10 Pro are expected to come with model number M2101K6I. Redmi Note 10 Pro Max is tipped to feature an IPS 120Hz display and could be powered by the Snapdragon 768G processor. The premium model is expected to feature a quad rear camera setup, headlined by a 108-megapixel primary sensor. The phone may pack a 5,050mAh battery.

 

Redmi Note 10 Pro Max is tipped to come in Dark Night, Glacier Blue, Gradient Bronze, Vintage Bronze, and Onyx Gray colour options. It may be made available in two storage options – 6GB + 128GB and 8GB + 128GB.

Redmi Note 10 Pro specifications, color options (expected)
The tipster claims that Redmi Note 10 Pro will also feature a 120Hz IPS display and pack a 5,050mAh battery. The phone is expected to be powered by the Snapdragon 732G SoC and the penta camera setup is tipped to include a 108-megapixel primary sensor. The color options are expected to be similar to Redmi Note 10 Pro Max. There could be three RAM + storage configurations – 6GB + 64GB, 6GB + 128GB, and 8GB + 128GB.

Redmi Note 10 specifications, color options (expected)
The vanilla Redmi Note 10 may come with model number M2101K7A and is tipped to feature an IPS display. The tipster says the phone will be powered by the Snapdragon 678 SoC and the quad camera setup may include a 48-megapixel main sensor. Redmi Note 10 may be made available in Aqua Green, Frost White, Lake Green, Pebble White, and Shadow Black color options. The phone is expected to come in two storage configurations – 4GB + 64GB and 6GB + 128GB.

Past leaks suggest that all three phone may run on Android 11 with MIUI 12 on top and have both 4G and 5G connectivity options. They are also expected to integrate under-screen fingerprint sensors.

According to Xiaomi’s web page, Redmi Note 10 series will come with an “all-new stunning” design, “lighter” and “better”, “big battery”, and “supreme quality”. Hyperbole aside, the web page also features a silhouette-like image of the phone, revealing it has a punch-hole camera on the front.

इसे भी पढ़े : Nokia ने भारत में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Nokia 5.4, जानें कीमत और फीचर्स ।

टॉप 10 फोल्डेबल स्मार्टफोन

आज के समय में स्मार्टफोन मार्किट में काफी नए बदलाव देखने को मिल रहे है। बड़ी स्क्रीन के साथ full view display देने के लिए notch भी अब धीरे-धीरे हटता जा रहा है। इसके बाद अब आपको नए साल में एक नयी टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है जो है फोल्डेबल स्क्रीन। फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर काफी सालो से चर्चा चल रही थी लेकिन 2021 में आपको यह अफवाहें सच साबित होती दिखाई देंगी।

एप्लीकेशन optimization की जरूरत?
फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए सबसे पहला सवाल येही सामने आता है की क्या सभी एप्लीकेशन इस नए फीचर को सपोर्ट करेंगी? तो जी हाँ, एंड्राइड के ‘Screen Continuity’ सपोर्ट के द्वारा डेवलपर को फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए एप्लीकेशन ऑप्टिमाइज़ करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। सीधे शब्दों में कहे तो इस फीचर के साथ लगभग सभी एप्लीकेशन किसी भी आकार में बदलाव करने के बाद भी आसानी से इस्तेमाल की जा सकेगी।

एप्लीकेशन डेवलपर को पहले से यह फीचर प्राप्त करवाया गया है तो उम्मीद यही है की काफी एप्लीकेशन आज के समय में भी फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए अनुकूल होंगी। गूगल ने पहले से ही एप्लीकेशन डेवलपर को स्क्रीन कॉन्टिनुइटी, मल्टी-रिज्यूम और मल्टी-डिस्प्ले आदि फीचरों का सपोर्ट देने का सुझाव दिया है।

तो चलिए अब नज़र डालते है कुछ बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन पर:

  1. Samsung Galaxy Z Fold2 5G

सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में आपको 7.6-इंच की स्क्रीन 1768 x 2208 pixels रेज़ोलुशन और ~373 ppi density है । डिवाइस में आपको एंड्राइड 10 मिलेगा , जिसको आप upgrade भी कर सकते हे Android 11 में, One UI 3.0 पाई आधारित है।

Samsung Galaxy Z Fold2 5G डिवाइस में आपको 4,500mAh बैटरी मिलती हे । फोन में 12+12+12 MP का ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया है। भारत में Samsung Galaxy Z Fold2 5G इस डिवाइस को लगभग 150000 रुपए की कीमत में पेश किया है।

  1. Huawei Mate X फोल्डेबल स्मार्टफोन

Huawei Mate X में आपको 6.6-इंच की फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है जो 5.4mm मोटाई के साथ आती है। इस फोल्डेबल फोन में दिए गये हिन्ज को कंपनी Falcon Wing Mechanical Hinge का नाम दिया है। Huawei Mate X फोन में आपको कुल 4500mAH की बैटरी (दो बैटरी) कैपेसिटी 55W सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके साथ चिपसेट के तौर पर Kirin 980 चिपसेट 5G मॉडेम के साथ, 8GB रैम, 512GB स्टोरेज, और एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर दिया गया है।

  1. Xiaomi Mix Flex or Dual Flex

अलग सोच रखते हुए Xiaomi यहाँ पर अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को कमर्शियल रूप से ज्यादा स्टॉक के साथ पेश कर सकती है। कंपनी आपको डबल-फ्लोडिंग स्मार्टफोन पेश करेगी जो कंपनी के प्रेसिडेंट Lin Bin द्वारा एक विडियो में दिखाया गया है।

इस विडियो में डिवाइस के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी तो प्राप्त नहीं होती है इसलिए कैमरा, रैम, स्टोरेज जैसे स्पेसिफिकेशन के बार अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

  1. Microsoft Surface Duo

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने Surface Duo को 2 डिस्प्ले के साथ पेश किया है जिसमे कंपनी का मानना है की यह एक नयी केटेगरी की तरह मार्किट में लाया गया है।

Surface Duo में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ दो 5.6-इंच की डिस्प्ले दी गयी है। अन्य फोल्डेबल फ़ोनों से अलग माइक्रोसॉफ्ट ने डिवाइस में 360-डिग्री रोटेशन वाले हिन्ज का इस्तेमाल किया है ये अपकमिंग फोल्डेबल डिवाइस कस्टम बिल्ट एंड्राइड पर करती है।

  1. Royole Flex Pei

सैमसंग, हुवावे, और शाओमी जैसी कंपनियों से भी पहले भी एक कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश करी चुकी है। Royole Flexi नाम से पेश किये गये स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले ही पेश किये गये है। और उम्मीद है की यह डिवाइस कुछ समय बाद मार्किट में भी देखी जा सकती है।

  1. Oppo फोल्डेबल स्मार्टफोन

Oppo के प्रोडक्ट मैनेजर Chuck Wang ने MWC 2019 में अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लांच करने को लेकर थोडा हिंट दिया था । Oppo ने 3 या उस से अधिक डिजाईन को पैटर्न करने के लाइट फाइल किया था लेकिन यह अभी साफ़ नहीं हुआ है की इवेंट मे यह कौन से डिजाईन के साथ डिवाइस को पेश करेगा।

  1. Motorola Razr 5G


मोटोरोला Razr 5G मे आपको 6.2-इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। स्क्रीन के ऊपर दिए नौच में 20MP का सेल्फी कैमरा तथा सामने की तरफ 48MP का रियर कैमरा भी किया गया है।

फोल्ड करने पर आपको बाहर की तरफ एक डिस्प्ले मिलती है जिसका साइज़ 2.7-इंच है जिसको कंपनी ने क्विक-व्यू का नाम दिया है। यह डिस्प्ले आसानी से नोटिफिकेशन, क्विक रिप्लाई के अलावा म्यूजिक कण्ट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 2800mAh Battery दी गई है ।

  1. iQOO Foldable Phone

Vivo ने अपना नया सब-ब्रांड iQOO पेश कर दिया है और यह भी बोला गया था की यह सब-ब्रांड काफी लेटेस्ट और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन पेश करेगा। इसी क्रम में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन की इमेज सामने आई है जिसमे एक फोल्डेबल फोन दिखाया गया है लेकिन किसी भी तरफ का कोई पोर्ट या बटन देखने को नहीं मिलता है।

  1. Blackberry फोल्डेबल स्मार्टफोन

TCL कंपनी Blackberry और Alcatel का स्वमित्व करती है। TCL जल्द ही अपनी 5 डिवाइस पेश करने वाली है जो सभी फोल्डेबल स्मार्टफोन होंगी। सभी 5 डिवाइस अलग-अलग तरफ से फोल्ड होंगी जो इनको एक-दुसरे से अलग बनाती है। इनमे से एक डिवाइस आपकी कलाई के आकार तक मुड सकती है। इस सूची के अन्य फोनों की तरह यह डिवाइस साइज़ में ना तो ज्यादा बड़ी होगी और ना ही भारी होगी।

  1. Intel स्मार्टफोन

इंटेल की ‘फोल्डेबल डिस्प्ले वाली डिवाइसें’ पेटेंट एप्लीकेशन को अगर ध्यान में रखे तो एक डच वेबसाइट ने इंटेल के एक फोल्डेबल स्मार्टफोन के रेंडर भी पेश किये है। डिस्प्ले के फोल्ड होने पर आपको आसानी से कैमरा, सेंसर और रिसीवर भी देखने को मिल सकता है।

यह डिवाइस भी शाओमी की ही तरफ 3 फोल्ड के साथ पेश की जाएगी जिसका मतलब है आपको एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह पर अगर रेंडरइमेज को ध्यान में रखे तो तीन डिस्प्ले में 2 कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे जो कुल मिलकर 6 होंगे। इसके अलावा यहाँ पर स्टाइलस पेन भी देखने को मिल सकता है।

PUBG को भूल जाओ क्यों की अब आ गया “Valheim”, जानिए खेलने का तरीका और कहां से करे डाउनलोड ।

PUBG की पॉपुलेरिटी खतरे में, VALHEIM नाम का गेम दे रहा है टक्कर, जानें इसके बारे में सब कुछ

Valheim एक वाइकिंग थीम वाला survival game है, जिसे 2 फरवरी को स्टीम पर जारी किया गया था। लॉन्च के दो हफ्तों के अंदर गेम की 20 लाख कॉपी बिक गई थी।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा है Smartphone 7,000 mAh बैटरी के साथ, 15 फरवरी को होगा भारत में लाॅन्च । जाने फ़ोन की क़ीमत और फ़ीचर

VALHEIM” गेमिंग की दुनिया में एक नया नाम है, जो अचाकन बेहद लोकप्रिय हो गया है। गेम की लोकप्रियता भले ही PUBG के बराबर न हो, लेकिन इससे कम भी नहीं आंकी जा सकती। इस सर्वाइवल गेम ने Steam चार्ट में टॉप स्थान हासिल किया है। Valheim को 2 फरवरी रिलीज़ किया गया था और फिलहाल गेम अर्ली एक्सेस पर है, लेकिन फिर भी लॉन्च के बाद केवल दो हफ्तों में गेम स्टीम पर 3.6 लाख से अधिक कॉन्करेंट प्लेयर्स हासिल करने में कामयाब रहा है।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा सबसे सस्ता फोन, 7 हजार रू से कम कीमत और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी

Steam के अनुसार, वाइकिंग-थीम वाला यह सर्वाइवल गेम कई मल्टीप्लेयर गेम्स की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय है। हैरानी होती है कि Counter-Strike: Global Offensive(CS:GO), GTA 5 और Dota 2 के बाद Valheim स्टीम के “Top Games (By Current Players)” चार्ट में चौथे नंबर पर है। बता दें कि स्टीमचार्ट के हिसाब से, PUBG को Valheim के बराबर (अधिकतम 3.6 लाख) कॉन्करेंट प्लेयर्स हासिल करने में तीन महीने का समय लगा था।

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

जानिए खेलने का तरीका ?

गेम में आप एक छोटे से जंगल में अकेले गिरा दिए जाते हैं। गेम को सिंगल प्लेयर और को-ऑप PvE मैकेनिक्स दोनों तरीकों से खेला जा सकता है। PvE में आप अधिकतम 10 प्लेयर्स के साथ खेल सकते हैं। यदि आप नए हैं, तो ग्रुप के साथ खेलना फायदेमंद होता है, क्योंकि आप रणनीति के साथ खेलते हैं और आपको स्किल्स सुधारने का मौका मिलता है। क्योंकि यह एक सर्वाइवल गेम है, इसलिए स्किल्स जरूरी भाग है। गेम में आपको ज़िंदा रहने के लिए जानवरों का शिकार करना होता है। लकड़ियां और अन्य सामाग्री एकत्र करनी होती है। यदि आपको सर्वाइवल सिम्युलेटर गेम पसंद हैं, तो Valheim जरूर पसंद आना चाहिए। अगर आप पहली बार इस गेम को खेलने जा रहे हैं तो ग्रुप में खेलना बेहतर होगा। इस गेम में प्लेयर को लकड़ी इकट्ठा करना, मकान बनाना, बेंच क्राफ्ट करने और कैपफायर जैसे टास्ट भी करने होते हैं। साथ ही प्लेयर को खाना भी खाना होता है, जिससे उसका स्टैमिना बना रहे।

इसे भी पढ़े : POCO M3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 9000 रुपये से भी कम

क्या है VALHEIM और कहां से करे डाउनलोड ?

VALHEIM एक वाइकिंग थीम वाला सर्वाइवल गेम है, जिसे 2 फरवरी को स्टीम अर्ली एक्सेस पर जारी किया गया था। लॉन्च के दो हफ्तों के अंदर गेम की 20 लाख कॉपी बिक गई थी। ऑनलाइन पीसी गेम Steam के जरिए 529 रुपये में खरीदा जा सकता है। फिलहाल गेम केवल पीसी पर उपलब्ध है। Valheim को स्वतंत्र स्वीडिश गेम डेवलपर “Iron Gate AB” आयरन गेट एबी द्वारा डिज़ाइन किया गया है। यह ओपन-वर्ल्ड सर्वाइवल और क्राफ्टिंग गेम है। Valheim की लोकप्रियता का एक कारण इसका आसान गेमप्ले मैकेनिज़्म भी है। Notes विरल ‘संगीत नोट, प्रभावशाली प्रकाश व्यवस्था और पानी के प्रभाव आपको नॉर्स फंतासी में संलग्न रखते हैं।

इसे भी पढ़े : Nokia ने भारत में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Nokia 5.4, जानें कीमत और फीचर्स ।

How to Install LCD Display on Raspberry Pi ?

CLICK HERE TO BUY RASPBERRY PI 3 BOARD

CLICK HERE TO BUY 3.2 INCH DISPLAY

CLICK HERE TO BUY 5 INCH DISPLAY

CLICK HERE TO BUY CASE

CLICK HERE TO BUY MICRO SD CARD

इसे भी पढ़े : Nokia ने भारत में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Nokia 5.4, जानें कीमत और फीचर्स

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

If you are wondering install LCD to Raspberry Pi, there are many versions of LCD for Pi but the popular and the cheap one is 3.5 inch LCD. This small LCD is easy to install, you just have to connect the LCD to the GPIO pins on Raspberry Pi. Just like the Image below.

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा सबसे सस्ता फोन, 7 हजार रू से कम कीमत और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी

Plugging the LCD will not work for the first time. You will get a white screen only, unless you have done some coding in Raspbian OS. Below are the very easy steps how to install a 3.5 inch LCD on Raspberry Pi, Just follow below given steps:

Step 1: Connect your Raspberry Pi to a PC monitor, also connect the 3.5 inch LCD to Pi.

Step 2: Turn on the pi and make sure its connected to the Internet via WiFi or LAN.

Step 3: Open terminal in Raspbian desktop, and type the following commands.

COPY AND PASTE THIS BELOW GIVEN CODE:

sudo rm -rf LCD-show

git clone https://github.com/goodtft/LCD-show.git

chmod -R 755 LCD-show

cd LCD-show/

sudo ./LCD35-show

Step 4: Congratulation !! You have successfully installed your Raspberry Pi LCD.

CLICK HERE TO WATCH VIDEO: https://youtu.be/2qYlfO9hd2E

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा है Smartphone 7,000 mAh बैटरी के साथ, 15 फरवरी को होगा भारत में लाॅन्च । जाने फ़ोन की क़ीमत और फ़ीचर

Nokia ने लांच किया अपना सबसे सस्ता और पावरफुल स्मार्टफोन, Nokia 3.4 जानिए क़ीमत और फीचर्स

नोकिया 3.4 भारत में लॉन्च हो चूका है । बजट सेगमेंट में आने वाले इस स्मार्टफोन्स में 4000 mAh बैटरी के साथ कई और शानदार फीचर दिए गए हैं। फोन की सेल इसी महीने शुरू होने वाली है। HMD Global ने भारत में  Nokia 3.4 लॉन्च किया हैं। Nokia 3.4 की बिक्री 20 फरवरी से होगी ।

इसे भी पढ़े : Nokia ने भारत में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Nokia 5.4, जानें कीमत और फीचर्स

Nokia 3.4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फिनलैंड की कंपनी HMD Global के पास नोकिया फोन्स बनाने का राइट है और इस स्मार्टफोन को भारत में HMD Global ने ही पेश किया हैं।

Nokia 3.4 Specifications

Dimensions161 x 76 x 8.7 mm (6.34 x 2.99 x 0.34 in)
Weight180 g (6.35 oz)
SimSingle SIM (Nano-SIM) or Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display TypeIPS LCD, 400 nits (typ)
Size6.39 inches, 100.2 cm2 (~81.9% screen-to-body ratio)
Resolution720 x 1560 pixels, 19.5:9 ratio (~269 ppi density)
Operating SystemAndroid 10, planned upgrade to Android 11
ChipsetQualcomm SM4250 Snapdragon 460 (11 nm)
CPUOcta-core (4x1.8 GHz Cortex-A73 & 4x1.8 GHz Cortex-A53)
GPUAdreno 610
Card SlotmicroSDXC (dedicated slot)
Internal Memory32GB 3GB RAM, 64GB 3GB RAM, 64GB 4GB RAM
Triple13 MP, (wide), PDAF 5 MP, (ultrawide) 2 MP, (depth)
Video1080p@30fps
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Single8 MP, (wide)
Video1080p@30fps
WLANWi-Fi 802.11 b/g/n, hotspot
Bluetooth4.2, A2DP, aptX Adaptive
RadioFM radio
GPSYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
USBUSB Type-C 2.0
NFCYes (market/region dependent)
SensorsFingerprint (rear-mounted), accelerometer, Gyro, Proximity
Battery TypeLi-Po 4000 mAh, non-removable
Charging10W Charging

 

 

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा सबसे सस्ता फोन, 7 हजार रू से कम कीमत और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी

Nokia 3.4 में तीन रियर कैमरों का सेटअप है। इस स्मार्टफोन्स को कंपनी ने पहले ही यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है।

Nokia 3.4 की बात करें तो इसे कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसे डस्क और पोलर नाइट कलर वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और नोकिया की वेबसाइट पर 20 फरवरी से शुरू हो रही है। इसे नोकिया और फ्लिपकार्ट वेबसाइट सहित रीटेल आउटलेट से भी खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा है Smartphone 7,000 mAh बैटरी के साथ, 15 फरवरी को होगा भारत में लाॅन्च । जाने फ़ोन की क़ीमत और फ़ीचर

 

 

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

Nokia 3.4 Specifications

Nokia 3.4 में ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 720×1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और ये फोन Android 10 पर चलता है, हालांकि इसमें जल्द ही Android 11 का अपडेट दिया जाएगा । 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले Nokia 3.4 में Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की फोन 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आता है। फोन के रियर में फटॉग्रफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट की चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी और हेडफोन जैक जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. यह स्मार्टफोन्स 4G हैं ।

 

 

Nokia 3.4 फोन में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है ।  माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है ।

Nokia 3.4 में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा 5 मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल है, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है । सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Nokia 3.4 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

इसे भी पढ़े : POCO M3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 9000 रुपये से भी कम

Nokia ने भारत में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Nokia 5.4, जानें कीमत और फीचर्स ।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा है Smartphone 7,000 mAh बैटरी के साथ, 15 फरवरी को होगा भारत में लाॅन्च । जाने फ़ोन की क़ीमत और फ़ीचर

Nokia 5.4 Specifications

Dimensions161 x 76 x 8.7 mm (6.34 x 2.99 x 0.34 in)
Weight181 g (6.38 oz)
SimSingle SIM (Nano-SIM) or Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display TypeIPS LCD, 400 nits (typ)
Size6.39 inches, 100.2 cm2 (~81.9% screen-to-body ratio)
Resolution720 x 1560 pixels, 19.5:9 ratio (~269 ppi density)
Operating SystemAndroid 10
ChipsetQualcomm SM6115 Snapdragon 662 (11 nm)
CPUOcta-core (4x2.0 GHz Kryo 260 Gold & 4x1.8 GHz Kryo 260 Silver)
GPUAdreno 610
Card SlotmicroSDXC (dedicated slot)
Internal Memory64GB 4GB RAM, 64GB 6GB RAM, 128GB 4GB RAM
Quad48 MP, f/1.8, (wide), PDAF 5 MP, 13mm (ultrawide) 2 MP, (macro) 2 MP, (depth)
Video4K@30fps, 1080p@30fps
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Single16 MP, f/2.0, (wide)
Video1080p@30fps
WLANWi-Fi 802.11 b/g/n, hotspot
Bluetooth4.2, A2DP, aptX Adaptive
RadioFM radio
GPSYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
USBUSB Type-C 2.0, USB On-The-Go
NFCYes (market/region dependent)
SensorsFingerprint (rear-mounted), accelerometer, Gyro, Proximity
Battery TypeLi-Po 4000 mAh, non-removable
Charging10W Charging

Nokia 5.4 भारत में लॉन्च हो चूका हैं । बजट सेगमेंट में आने वाले इस स्मार्टफोन्स में 48 मेगापिक्सल तक के प्राइमरी कैमरा के साथ कई और शानदार फीचर दिए गए हैं। फोन की सेल इसी महीने शुरू होने वाली है। HMD Global ने भारत में Nokia 5.4  को लॉन्च किया हैं। Nokia 5.4 की बिक्रा 17 फरवरी से होगी।

Nokia 5.4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फिनलैंड की कंपनी HMD Global के पास नोकिया फोन्स बनाने का राइट है और ये स्मार्टफोन्स भारत में HMD Global ने ही पेश किए हैं।

Nokia 5.4 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं । इस स्मार्टफोन्स को कंपनी ने पहले ही यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है।

Nokia 5.4 को भारत में दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज है, जबकि टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है।

नोकिया ने भारत में अपने धांसू स्मार्टफोन Nokia 5.4 को लॉन्च कर दिया है। Nokia 5.4 की कीमत 13,999 रुपये से शुरू है और टॉप वेरिएंट 15499 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। नोकिया 5.4 के 4जीबी रैम वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये है। यह फोन 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसे डस्क और पोलर नाइट कलर वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और नोकिया की वेबसाइट पर 17 फरवरी से शुरू हो रही है। इसे नोकिया और फ्लिपकार्ट वेबसाइट सहित रीटेल आउटलेट से भी खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा सबसे सस्ता फोन, 7 हजार रू से कम कीमत और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी

नोकिया 5.4 Specifications

Nokia 5.4 फोन में 720×1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 का है। 6जीबी तक की रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है। ऐंड्रॉयड 10 ओएस के साथ आने वाले इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Photography के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए नोकिया 5.4 में 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिया गया है। डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आने वाले इस फोन में 4000mAh की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। Nokia 5.4 में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट और हेडफोन जैक दिया गया है

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

Samsung ने लांच किया Smartphone 7,000 mAh बैटरी के साथ, जाने फ़ोन की क़ीमत और फ़ीचर

Samsung ने दो दिन पहले ही घोषणा की थी कि कंपनी आने वाली 15 फरवरी को इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 लाॅन्च करने वाली है। गैलेक्सी एफ सीरीज़ के तहत लाॅन्च होने वाला यह दूसरा स्मार्टफोन होगा तथा गैलेक्सी एफ62 को पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही लाॅन्च किया गया है । Samsung Galaxy F62 को 7,000 mAh Battery के साथ लाॅन्च किया गया है।

Samsung Galaxy F62 को सैमसंग इं​डिया की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव कर दिया गया है । प्रोडक्ट पेज पर पहले जहां यह बता दिया गया था कि सैमसंग गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन 7nm फेब्रिकेशन पर बने सैमसंग एक्सनॉस 9825 चिपसेट पर रन करेगा वहीं यह भी साफ कर दिया गया है कि Samsung Galaxy F62 में 7,000 mAh की बड़ी battery दी गई है ।

इसे भी पढ़े : सबसे सस्ता 10.1 inch 5G टेबलेट मात्र 5000 रुपये मे, अभी खरीदिए 

Samsung Galaxy F62 Specifications

Launch DateFebruary 15, 2021 (Expected)
BrandSamsung
ModelGalaxy F62
Operating SystemAndroid v10 (Q)
Custom UISamsung One UI
SIM Slot(s)Dual SIM, GSM+GSM
SIM SizeNano
Network4G: Available (supports Indian bands), 3G: Available, 2G: Available
VoLTEYes
Fingerprint SensorAvailable
Quick ChargingYes
Front Camera
RAM6 GB
ProcessorSamsung Exynos 9 Octa 9825
Rear Camera64 MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP
Front Camera32 MP
Battery7000 mAh
Display6.7 inches
ColoursBlue, Green
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)
Screen Resolution1080 x 2400 pixels
Aspect Ratio20:9
Bezel-less displayyes with punch-hole display
Pixel Density393 ppi
Display TypeSuper Amoled
ChipsetSamsung Exynos 9 Octa 9825
ProcessorOcta core (2.73 GHz, Dual core + 2.4 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.95 GHz, Quad core, Cortex A55)
GraphicsMali-G76 MP12
RAM6 GB
Rear Camera
Camera SetupQuad
Resolution64 MP Primary Camera 8 MP, Wide Angle, Ultra-Wide Angle Camera 5 MP, Macro Camera 2 MP, Depth Camera
AutofocusYes
FlashYes
SettingsExposure compensation, ISO control
Image Resolution9000 x 7000 Pixels
Shooting ModesContinuos Shooting, High Dynamic Range mode (HDR)
Camera FeaturesDigital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
FRONT CAMERA
Camera SetupSingle
Resolution32 MP Primary Camera
TypeLi-ion
Capacity7000 mAh
USB Type-CYes
Quick ChargingYes, Fast Charging

DESIGN

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 को पंच-​होल डिसप्ले डिजाईन पर बनाया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन तीन किनारें से बेजल है तथा नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-​होल दिया गया है। यह होल बेजल से थोड़ा दूर डिसप्ले पर स्थित है। वहीं Samsung Galaxy F62 के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर बनी स्क्वायर शेप में स्थित है। इस सेटअप के नीचे फ्लैश लगी है तथा पैनल पर सबसे नीचे वर्टिकली Samsung लोगो लगा है। फोन के रियर पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा सबसे सस्ता फोन, 7 हजार रुपये से कम कीमत और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी

Specifications & Features 

सैमसंग गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है जो की AMOLED है। फोन को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस कर सैमसंग वन यूआई पर लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में 7एनएम एक्सनॉस 9825 चिपसेट दिया जाएगा, इस बात की पुष्टि खुद सैमसंग कर चुकी है। वहीं फोन में 8 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

Samsung Galaxy F62 quad rear कैमरा सपोर्ट करेगा। इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का दिया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दी गई है। सैमसंग की घोषणा के बाद यह भी साफ हो गया है कि गैलेक्सी F62 7,000 mAh की बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा। Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन आने वाली 15 फरवरी की दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा।

रिलीज की तारीखFebruary 15, 2021
एक्सपेक्टेड प्राइसरु. 25,999
वेरियंट6 जीबी रैम / 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज

इसे भी पढ़े : सबसे सस्ता 10.1 inch 5G टेबलेट मात्र 5000 रुपये मे, अभी खरीदिए 

8 फरवरी को लॉन्च होगा 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, जानें कितनी होगी कीमत

शाओमी Xiaomi ने चीन में अपने Xiaomi Mi 11 सीरीज स्मार्टफोन को 28 दिसंबर, 2020 को लॉन्च किया था. अब ये फोन 8 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. ये जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाला है. यह स्मार्टफोन 5G क्षमता वाले Qualcomm Snapdragon 888 chipset से पावर्ड है और शाओमी के MIUI 12.5 ओएस पर चलता है. यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें चार्जर नहीं दिया गया है. खास बात ये कि इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है |

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

Xiaomi Mi 11 में 4600mAh बैटरी दी गई है जो 55W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग व 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है |

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

Mi 11 के साथ, Xiaomi के कार्यों में Mi 11 Pro हो सकता है। हालाँकि, बाद में, पूर्व में कोई बड़ा डिज़ाइन परिवर्तन होने की संभावना नहीं है – विशेषकर अगर हम Xiaomi के अपने नए Mi-सीरीज फ्लैगशिप जोड़े को लगभग समान डिज़ाइन के साथ लाने के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को देखें।

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

कुछ पूर्व रिपोर्टों में Mi 11 के लिए जनवरी लॉन्च का सुझाव दिया गया था। हालांकि, एक टिपस्टर ने हाल ही में दावा किया था कि लॉन्च 8 फरवरी को हो सकता है। Xiaomi ने अभी तक लॉन्च के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है।

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

Xiaomi Mi 11 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 44,990 रुपये) है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 48,366 रुपये) व 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन (52,866 रुपये) है. इस स्मार्टफोन को स्टैंडर्ड वाइट, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसके रियर पर लेदर फिनिश के साथ स्मोक पर्पल और खाकी वेरियंट भी मिलेंगे.

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

108 मेगापिक्सल का rear camera
कैमरे की बात करें तो Xiaomi Mi 11 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) से लेस है. इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है | सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बिल्ट-इन हार्ट रेट सेंसर मौजूद है और एनएफसी, वाई-फाई 6E का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है |

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

Xiaomi Mi 11 Specifications 

इस स्मार्टफोन में 6.81 इंच का 2K WQHD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है. यह स्मार्टफोन 5G क्षमता वाले Qualcomm Snapdragon 888 chipset से पावर्ड है और शाओमी के MIUI 12.5 ओएस पर चलता है और पावर देने के लिए इसमें 4600mAh बैटरी दी गई है जो 55W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग व 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. यह डुअल नैनो सिम स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है. इसके अलावा इसमें हार्मन/कार्डन साउंड ट्यून के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

 

इस फोन की डिमांड इतनी ज्यादा है कि चीन में 5 मिनट में ही Mi 11 के 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गए. फोन के कुछ और आंकड़ों की अगर बात करें तो शाओमी मी 11 ने ओम्नी चैनल सेल्स पर 1,677 करोड़ का सेल किया है जो सिर्फ 5 मिनट के भीतर ही दर्ज हुआ | मायड्राइवर की रिपोर्ट के अनुसार सेल के पहले 7 घंटे के भीतर शाओमी मी 11 के 8,54,000 ऑर्डर दर्ज किए गए जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है |

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only