अब बिना किसी डॉक्यूमेंट के Aadhaar में Update कर पाएंगे अपना Address

Aadhaar Card आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र बन चुका है और इसका इस्तेमाल लगभग हर जगह होने लगा है। चाहे आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो, या नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में एड्रेस जैसी कोई भी जानकारी सही नहीं है, तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट (Aadhaar Card Address Update) करना चाहते हैं, लेकिन कोई डॉक्यूमेंट न होने के चलते परेशानी हो रही है तो चिंता न करिए। आज हम आपको बता रहे हैं कि बिना प्रूफ के कैसे आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करें।

Aadhaar Update: आप एक मकान से शिफ्ट होकर दूसरे मकान में गए हैं, लेकिन आधार में पता अपडेट नहीं होने से परेशान हैं, क्योंकि आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है जिससे आप आधार में पता अपडेट कर सकें तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं।

Aadhaar Update: आप एक मकान से शिफ्ट होकर दूसरे मकान में गए हैं, लेकिन आधार में पता अपडेट नहीं होने से परेशान हैं, क्योंकि आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है जिससे आप आधार में पता अपडेट कर सकें तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं। Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने देश के लोगों को ये सहूलियत दी है कि वो अपना मौजूदा पता तब भी अपडेट कर सकते हैं, जब उनके पास कोई एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज नहीं है।

इस तरीके में आपको भले ही एड्रेस प्रूफ की जरूरत न पड़े, लेकिन आपको एक ‘आधार वेरिफायर’ की मदद लेनी होगी। आधार वेरिफायर यानी परिवार का कोई सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त, या मकान मालिक जो आपको प्रूफ के तौर पर अपने पते का इस्तेमाल करने की इजाजत दें। आपको ऐसे व्यक्ति के आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी और उनका मोबाइल नंबर भी आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। इसके जरिए आप Aadhaar Validation Letter के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

इस सर्विस का इस्तेमाल कब कर सकते हैं

ये सर्विस उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हुए हैं। जैसे किसी किसी की शादी हो जाए तो इस सर्विस के जरिए वो अपना पता ऑनलाइन बड़ी आसानी के साथ बदल सकते हैं।

Address Verifier कौन हो सकता है

आपका Address Verifier कोई भी परिवार का सदस्य, दोस्त, मकान मालिक हो सकता है, जो आपको उस पते का इस्तेमाल करने की इजाजत दे सके. पता तभी अपडेट हो सकता है अगर आप कुछ शर्तों को पूरा करते हैं।

  •  रेजिडेंट और Address Verifier दोनों के मोबाइल नंबर अपने-अपने आधार से लिंक होने चाहिए
  •  रेजिडेंट और Address Verifier का OTP के जरिए ऑथेंटिफिकेशन होना चाहिए
  •  पते का आधार में इस्तेमाल करने के लिए Address Verifier की मंजूरी होनी चाहिए

अब आपको बताते हैं कि आप कैसे आधार में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं

 

ऐसे करें Aadhaar में Address Update

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं और ‘My Aadhaar’ मेनू में ‘Address Validation Letter’ पर क्लिक करें
  • आप सीधा ‘Request for Address Validation Letter’ पेज पर चले जाएंगे
  • यहां पर आप अपना 12 डिजिट का आधार नंपर डालें या फिर 16- डिजिट का Virtual ID डालें
  • कैप्चा भरने के बाद ‘Send OTP’ को क्लिक करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको OTP मिलेगा उसको डालने के बाद ‘Login’ करें
  • अब आप Address Verifier की डिटेल्स को भरिए, उसका आधार नंबर भरिए
  • Address Verifier को एक SMS मिलेगा, जिसमें एक लिंक होगा, जिसे क्लिक करके उसे मंजूरी देनी होगी
  • इसके बाद एक दूसरा SMS मिलेगा OTP के साथ, उसे भरें और कैप्चा को भी डालें और वेरिफाई करें
  • जब ये वेरिफाई हो जाएगा तो आपको Service Request Number (SRN) SMS के जरिए मिलेगा
  • ‘SRN’ के जरिए लॉग इन करें और एट्रेस को प्रीव्यू करें, उसको एडिट करें और सबमिट कर दें, अपना ‘Update Request Number’ (URN) को नो कर लें

इस छोटी सी प्रक्रिया के बाद आप आधार में अपना पता बिना किसी कागजी तामझाम के अपडेट कर सकेंगे।

होली से पहले रेलवे ने कैंसिल कर दीं कई ट्रेन, यहां देखें लिस्‍ट

इस बार होली से पहले अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर कहीं का टिकट बुक करा रखा है तो आप एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं और कई ट्रेनों को कैंसिल किया है तो एक बार सफर से पहले अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी जरूर ले लें, जिससे आपको परेशान न होना पड़े।

इसे भी पढ़े : टॉप 10 फोल्डेबल स्मार्टफोन

भारतीय रेलवे ने होली से पहले कुछ ट्रेनों को रद, तो कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया है। अगर आपने भी होली पर कहीं जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक कराई है, तो सर्तक हो जाइए और अपनी ट्रेन का स्‍टेटस जांच लीजिए। कहीं आपकी ट्रेन भी रद या डायवर्ट तो नहीं हो गई है। भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर ट्रेनों के रद और डायवर्ट होने की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है- पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा- सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

इसके साथ ही पश्चिमि रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ट्रेनों के नाम बताए गए हैं, जिन्‍हें रद और डायवर्ट किया गया है।

– 21 से 23 मार्च तक के लिए ट्रेन नंबर 09116/09115 रद।

– 24 मार्च 2021 को ट्रेन नंबर 02973 सेवा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद।

– ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम को 21 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा को अहमदाबाद में समाप्त किया जाएगा। यह अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम-इंदौर विशेष 22 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा अहमदाबाद में समाप्त की जाएगी। यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 09003, 21 मार्च 2021 को अहमदाबाद और भुज के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस 22 मार्च 2021 को भुज और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच 23 मार्च 2021 को रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 01192 अहमदाबाद और भुज के बीच 22 मार्च को रद रहेगी।

-ट्रेन नंबर 01191 भुज और अहमदाबाद के बीच 24 मार्च 2021 को रद रहेगी।

डायवर्ट की गई ट्रेन

– 20 और 23 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा।

– 23 और 24 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और यह सेवा 17.05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी।

Hitesha Chandranee, who accused Zomato delivery boy Kamaraj of assaulting, allegedly flees Bengaluru after FIR

Beauty influencer on social media, Hitesha Chandranee who accused Zomato delivery person Kamraj has allegedly fled Bengaluru. Yes, as per reports the woman is in Maharashtra and the police got to know about this when Chandranee was contacted for questioning regarding Kamraj’s complaint against her.

the police said that they called Hitesha to appear before the investigating officer for questioning, but she said she had left the city and is at her aunt’s house in Maharashtra. As per the police, she has been given some time to return from her aunt’s house and appear before the investigating officer for further questioning in this case. The police said that they have given her time to make her statement once she returns, if Chandranee fails to do so, police will arrest her.

Hitesha Chandranee, who accused Zomato delivery boy Kamaraj of attacking her has reportedly left Bengaluru. This came to light after cops contacted Chandranee for questioning following Kamaraj’s counter-complaint.

The police said that they have given her time to make her statement once she returns, and added, “If she fails to come before police, we will arrest her”. Meanwhile, the city police have assured that the investigation will continue.

Hitesha has been charged with wrongful restraint, assault, intentional insult, and criminal intimidation based on a complaint by the Zomato delivery man Kamaraj. According to the officer, Kamaraj had stated that Hitesha had hit him with slippers, accused him of defaming her and hurling abuses at him on March 9.

Last week, Hitesha, a model and beauty influencer took to Twitter and stated, “So guys, my Zomato order was late and I was talking to the customer care executive and meanwhile the delivery person just did this,” said Chandranee, crying and showing her bleeding nose in a selfie video, which was also aired by some TV channels. The police personnel arrested the delivery man after Hitesha’s complaint.

Meanwhile, in her video Chandranee showcased her bleeding nose and said, “So guys, my Zomato order was late and I was talking to the customer care executive and meanwhile the delivery person just did this.” However, Hitesha subsequently deleted her video from Twitter. The model had said in her video that she lodged a complaint with Zomato customer care asking them to either deliver food free of cost or cancel the order after it was delayed before the reported scuffle took place.

Zomato had initially assured Chandranee that it would help her with the police investigation along with medical assistance required. It later said that it was also extending all possible support to Kamaraj.

“As per protocol, we have temporarily suspended Kamaraj from active deliveries, but are covering his earnings in the interim while there’s an active police investigation,” Zomato founder Deepinder Goyal said in a statement posted on Twitter. He has also said his company was bearing the legal expenses of the case.

Meanwhile, the incident drew a lot of support for Kamaraj from netizens, who questioned the plight of food delivery boys. Besides, celebrities like Parineeti Chopra, Rohit Roy, and Kamya Panjabi have also extended their support to the delivery boy.

Following the whole controversy, Zomato founder Deepinder Goyal tweeted and said, “As per protocol, we have temporarily suspended Kamaraj from active deliveries, but are covering his earnings in the interim while there’s an active police investigation.”

मात्र 1.6 लाख रुपये में खरीदें Maruti Alto 800 कार, जानें क्या है पूरा ऑफर

अगर आप अपने लिए कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप दो लाख से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस कार का नाम Alto 800 LXI है जिसे आप बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं ।

मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू वेबसाइट से आप इस 4 लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत वाली कार को मात्र 1.62 लाख में खरीद सकते हैं ।

मारुति ऑल्टो 800 LXI

नई दिल्ली में मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई की प्राइस 3.63 लाख है। मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई इसमें Manual ट्रांसमिशन के साथ 796 cc इंजन दिया गया है।यह 796 cc इंजन 47.3bhp@6000rpm की पावर और 69Nm@3500rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई 22.05 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

मारुति की इस कार को ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मात्र 162000 रुपये में बेचा जा रहा है । आपको बता दें कि ट्रू वैल्यू मारुति सुजुकी की एक वेबसाइट है जिसपर कंपनी अपनी पुरानी कारों को रिफर्बिश्ड कर के बेचती है। इस वेबसाइट पर आप Alto 800 LXI को मात्र 1 लाख 62 हजार रुपये में खरीद सकते हैं ।

मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह कार 2016 की है और अब तक 31218 किलोमीटर चली है। इसके अलावा कार का रंग व्हाइट है और फर्स्ट ओनर के साथ साथ इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है।

मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई इस वेरिएंट में 5 कलर (सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, मोजिटो ग्रीन, सरुलियन ब्लू और अपटाउन रेड कलर) का ऑप्शन दिया गया है।

खरीदने पर मिलेगी 6 महीने की वारंटी

यह पुरानी Alto 800 LXI ट्रू वैल्यू सर्टिफाइड है और कार की खरीद पर इसके साथ आपको 6 महीने की वारंटी, तीन फ्री सर्विस आदि का भी लाभ मिलेगा। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसे मारुति सुजुकी के असल पार्ट्स से रिफर्बिश्ड किया गया है और अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देकर आप टेस्ट ड्राइव भी बुक कर सकते हैं. इस कार के बारे में और जानकारी पाने के लिए आप इस लिंक (MARUTI TRUE VALUE) पर क्लिक कर सकते हैं.

आपको बता दें कार की खरीदारी करने से पहले इस गाड़ी को लेकर वेबसाइट पर दी गई जानकारी के बारे में पूरी तरह से पुष्टी कर लें और फिर इसकी खरीदारी करें। अगर Alto 800 LXI ऑफिशियल प्राइस की बात करें तो इस कार की कीतम (एक्स-शोरूम) 4.14 लाख रुपये से ज्यादा है। यह कंपनी की टॉप सेलिंग कारों में से एक है।