यह यकीन करना बेहद मुश्किल है की Redmi Note 10 Pro Max 108MP कैमरे वाला Smartphone Amazon सेल में  मात्र 10 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा हे.

Amazon मानसून सेल में फिर आ गया और  सबसे सस्ते 108MP वाले  कैमरे Redmi Note 10 Pro Max Smartphone पर डिस्काउंट. 20 हजार रुपये से भी कम कीमत वाला ये फोन कई बार ऑउट ऑफ स्टॉक हो जाता है लेकिन सेल में ऑफर के साथ फिर से मिल रहा है.

Redmi Note 10 Pro Max Deal: अमेजन ने मानसून सेल में Redmi Note 10 Pro Max पर आपके फायदे का ऑफर निकाला है. कम बजट के इस फोन में 108MP का क्वाड कैमरा है जो काफी महंगे फोन में ही मिलता है. ऑफर में इस फोन 15 हजार से कम में खरीदे सकते हैं. जानिये इस फोन पर क्या क्या ऑफर मिल रहे हैं.

इस फोन की कीमत है 22,999 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 17% का डिस्काउंट जिसके बाद इसे 18,999 रुपये का. इस फोन को Bank Of Baroda और Citi बैंक के कार्ड से खरीदने पर 10% या 1500 का कैशबैक है. इन सब ऑफर के बाद फोन पर 9,550 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर ले सकते हैं.

 

Redmi Note 10 Pro Max Camera Sensors Quality

Redmi Note 10 Pro Max काफी जबरदस्त Camera sensors दिए गए हे, यह एक बेस्ट Camera फोन है. इस फोन में 108MP का क्वाड रियर कैमरा है जिसमें मेन कैमरा 108MP का है. फोन में दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड, तीसरा 2MP पोर्ट्रेट और चौथा कैमरा 5MP का मैक्रो मोड है. साथ ही इसमें 16 MP का जबरदस्त सेल्फी कैमरा है.

Redmi Note 10 Pro Max के फीचर्स

इस फोन में 6GB RAM है और 128 GB का स्टोरेज है जिसे SD कार्ड स्लॉट के साथ 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. फोन में दूसरा वेरियेंट 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज का है
फोन में प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G क्रायो 470 ऑक्टा-कोर है. AMOLED डॉट डिस्प्ले के साथ फोन का स्क्रीन साइज 6.67 इंच है  जिसका  display refresh rate 120Hz है .

इस फोन में 5020 mAh की बड़ी बैटरी है 33W फास्ट चार्जर भी है और इस फोन में 4G डुअल सिम का ऑप्शन है. यह फोन 4 कलर्स ऑप्शन के साथ आता है.

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

टॉप 10 फोल्डेबल स्मार्टफोन

आज के समय में स्मार्टफोन मार्किट में काफी नए बदलाव देखने को मिल रहे है। बड़ी स्क्रीन के साथ full view display देने के लिए notch भी अब धीरे-धीरे हटता जा रहा है। इसके बाद अब आपको नए साल में एक नयी टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है जो है फोल्डेबल स्क्रीन। फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर काफी सालो से चर्चा चल रही थी लेकिन 2021 में आपको यह अफवाहें सच साबित होती दिखाई देंगी।

एप्लीकेशन optimization की जरूरत?
फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए सबसे पहला सवाल येही सामने आता है की क्या सभी एप्लीकेशन इस नए फीचर को सपोर्ट करेंगी? तो जी हाँ, एंड्राइड के ‘Screen Continuity’ सपोर्ट के द्वारा डेवलपर को फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए एप्लीकेशन ऑप्टिमाइज़ करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। सीधे शब्दों में कहे तो इस फीचर के साथ लगभग सभी एप्लीकेशन किसी भी आकार में बदलाव करने के बाद भी आसानी से इस्तेमाल की जा सकेगी।

एप्लीकेशन डेवलपर को पहले से यह फीचर प्राप्त करवाया गया है तो उम्मीद यही है की काफी एप्लीकेशन आज के समय में भी फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए अनुकूल होंगी। गूगल ने पहले से ही एप्लीकेशन डेवलपर को स्क्रीन कॉन्टिनुइटी, मल्टी-रिज्यूम और मल्टी-डिस्प्ले आदि फीचरों का सपोर्ट देने का सुझाव दिया है।

तो चलिए अब नज़र डालते है कुछ बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन पर:

  1. Samsung Galaxy Z Fold2 5G

सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में आपको 7.6-इंच की स्क्रीन 1768 x 2208 pixels रेज़ोलुशन और ~373 ppi density है । डिवाइस में आपको एंड्राइड 10 मिलेगा , जिसको आप upgrade भी कर सकते हे Android 11 में, One UI 3.0 पाई आधारित है।

Samsung Galaxy Z Fold2 5G डिवाइस में आपको 4,500mAh बैटरी मिलती हे । फोन में 12+12+12 MP का ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया है। भारत में Samsung Galaxy Z Fold2 5G इस डिवाइस को लगभग 150000 रुपए की कीमत में पेश किया है।

  1. Huawei Mate X फोल्डेबल स्मार्टफोन

Huawei Mate X में आपको 6.6-इंच की फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है जो 5.4mm मोटाई के साथ आती है। इस फोल्डेबल फोन में दिए गये हिन्ज को कंपनी Falcon Wing Mechanical Hinge का नाम दिया है। Huawei Mate X फोन में आपको कुल 4500mAH की बैटरी (दो बैटरी) कैपेसिटी 55W सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके साथ चिपसेट के तौर पर Kirin 980 चिपसेट 5G मॉडेम के साथ, 8GB रैम, 512GB स्टोरेज, और एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर दिया गया है।

  1. Xiaomi Mix Flex or Dual Flex

अलग सोच रखते हुए Xiaomi यहाँ पर अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को कमर्शियल रूप से ज्यादा स्टॉक के साथ पेश कर सकती है। कंपनी आपको डबल-फ्लोडिंग स्मार्टफोन पेश करेगी जो कंपनी के प्रेसिडेंट Lin Bin द्वारा एक विडियो में दिखाया गया है।

इस विडियो में डिवाइस के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी तो प्राप्त नहीं होती है इसलिए कैमरा, रैम, स्टोरेज जैसे स्पेसिफिकेशन के बार अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

  1. Microsoft Surface Duo

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने Surface Duo को 2 डिस्प्ले के साथ पेश किया है जिसमे कंपनी का मानना है की यह एक नयी केटेगरी की तरह मार्किट में लाया गया है।

Surface Duo में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ दो 5.6-इंच की डिस्प्ले दी गयी है। अन्य फोल्डेबल फ़ोनों से अलग माइक्रोसॉफ्ट ने डिवाइस में 360-डिग्री रोटेशन वाले हिन्ज का इस्तेमाल किया है ये अपकमिंग फोल्डेबल डिवाइस कस्टम बिल्ट एंड्राइड पर करती है।

  1. Royole Flex Pei

सैमसंग, हुवावे, और शाओमी जैसी कंपनियों से भी पहले भी एक कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश करी चुकी है। Royole Flexi नाम से पेश किये गये स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले ही पेश किये गये है। और उम्मीद है की यह डिवाइस कुछ समय बाद मार्किट में भी देखी जा सकती है।

  1. Oppo फोल्डेबल स्मार्टफोन

Oppo के प्रोडक्ट मैनेजर Chuck Wang ने MWC 2019 में अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लांच करने को लेकर थोडा हिंट दिया था । Oppo ने 3 या उस से अधिक डिजाईन को पैटर्न करने के लाइट फाइल किया था लेकिन यह अभी साफ़ नहीं हुआ है की इवेंट मे यह कौन से डिजाईन के साथ डिवाइस को पेश करेगा।

  1. Motorola Razr 5G


मोटोरोला Razr 5G मे आपको 6.2-इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। स्क्रीन के ऊपर दिए नौच में 20MP का सेल्फी कैमरा तथा सामने की तरफ 48MP का रियर कैमरा भी किया गया है।

फोल्ड करने पर आपको बाहर की तरफ एक डिस्प्ले मिलती है जिसका साइज़ 2.7-इंच है जिसको कंपनी ने क्विक-व्यू का नाम दिया है। यह डिस्प्ले आसानी से नोटिफिकेशन, क्विक रिप्लाई के अलावा म्यूजिक कण्ट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 2800mAh Battery दी गई है ।

  1. iQOO Foldable Phone

Vivo ने अपना नया सब-ब्रांड iQOO पेश कर दिया है और यह भी बोला गया था की यह सब-ब्रांड काफी लेटेस्ट और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन पेश करेगा। इसी क्रम में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन की इमेज सामने आई है जिसमे एक फोल्डेबल फोन दिखाया गया है लेकिन किसी भी तरफ का कोई पोर्ट या बटन देखने को नहीं मिलता है।

  1. Blackberry फोल्डेबल स्मार्टफोन

TCL कंपनी Blackberry और Alcatel का स्वमित्व करती है। TCL जल्द ही अपनी 5 डिवाइस पेश करने वाली है जो सभी फोल्डेबल स्मार्टफोन होंगी। सभी 5 डिवाइस अलग-अलग तरफ से फोल्ड होंगी जो इनको एक-दुसरे से अलग बनाती है। इनमे से एक डिवाइस आपकी कलाई के आकार तक मुड सकती है। इस सूची के अन्य फोनों की तरह यह डिवाइस साइज़ में ना तो ज्यादा बड़ी होगी और ना ही भारी होगी।

  1. Intel स्मार्टफोन

इंटेल की ‘फोल्डेबल डिस्प्ले वाली डिवाइसें’ पेटेंट एप्लीकेशन को अगर ध्यान में रखे तो एक डच वेबसाइट ने इंटेल के एक फोल्डेबल स्मार्टफोन के रेंडर भी पेश किये है। डिस्प्ले के फोल्ड होने पर आपको आसानी से कैमरा, सेंसर और रिसीवर भी देखने को मिल सकता है।

यह डिवाइस भी शाओमी की ही तरफ 3 फोल्ड के साथ पेश की जाएगी जिसका मतलब है आपको एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह पर अगर रेंडरइमेज को ध्यान में रखे तो तीन डिस्प्ले में 2 कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे जो कुल मिलकर 6 होंगे। इसके अलावा यहाँ पर स्टाइलस पेन भी देखने को मिल सकता है।

Samsung ने लांच किया Smartphone 7,000 mAh बैटरी के साथ, जाने फ़ोन की क़ीमत और फ़ीचर

Samsung ने दो दिन पहले ही घोषणा की थी कि कंपनी आने वाली 15 फरवरी को इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 लाॅन्च करने वाली है। गैलेक्सी एफ सीरीज़ के तहत लाॅन्च होने वाला यह दूसरा स्मार्टफोन होगा तथा गैलेक्सी एफ62 को पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही लाॅन्च किया गया है । Samsung Galaxy F62 को 7,000 mAh Battery के साथ लाॅन्च किया गया है।

Samsung Galaxy F62 को सैमसंग इं​डिया की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव कर दिया गया है । प्रोडक्ट पेज पर पहले जहां यह बता दिया गया था कि सैमसंग गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन 7nm फेब्रिकेशन पर बने सैमसंग एक्सनॉस 9825 चिपसेट पर रन करेगा वहीं यह भी साफ कर दिया गया है कि Samsung Galaxy F62 में 7,000 mAh की बड़ी battery दी गई है ।

इसे भी पढ़े : सबसे सस्ता 10.1 inch 5G टेबलेट मात्र 5000 रुपये मे, अभी खरीदिए 

Samsung Galaxy F62 Specifications

Launch DateFebruary 15, 2021 (Expected)
BrandSamsung
ModelGalaxy F62
Operating SystemAndroid v10 (Q)
Custom UISamsung One UI
SIM Slot(s)Dual SIM, GSM+GSM
SIM SizeNano
Network4G: Available (supports Indian bands), 3G: Available, 2G: Available
VoLTEYes
Fingerprint SensorAvailable
Quick ChargingYes
Front Camera
RAM6 GB
ProcessorSamsung Exynos 9 Octa 9825
Rear Camera64 MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP
Front Camera32 MP
Battery7000 mAh
Display6.7 inches
ColoursBlue, Green
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)
Screen Resolution1080 x 2400 pixels
Aspect Ratio20:9
Bezel-less displayyes with punch-hole display
Pixel Density393 ppi
Display TypeSuper Amoled
ChipsetSamsung Exynos 9 Octa 9825
ProcessorOcta core (2.73 GHz, Dual core + 2.4 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.95 GHz, Quad core, Cortex A55)
GraphicsMali-G76 MP12
RAM6 GB
Rear Camera
Camera SetupQuad
Resolution64 MP Primary Camera 8 MP, Wide Angle, Ultra-Wide Angle Camera 5 MP, Macro Camera 2 MP, Depth Camera
AutofocusYes
FlashYes
SettingsExposure compensation, ISO control
Image Resolution9000 x 7000 Pixels
Shooting ModesContinuos Shooting, High Dynamic Range mode (HDR)
Camera FeaturesDigital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
FRONT CAMERA
Camera SetupSingle
Resolution32 MP Primary Camera
TypeLi-ion
Capacity7000 mAh
USB Type-CYes
Quick ChargingYes, Fast Charging

DESIGN

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 को पंच-​होल डिसप्ले डिजाईन पर बनाया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन तीन किनारें से बेजल है तथा नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-​होल दिया गया है। यह होल बेजल से थोड़ा दूर डिसप्ले पर स्थित है। वहीं Samsung Galaxy F62 के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर बनी स्क्वायर शेप में स्थित है। इस सेटअप के नीचे फ्लैश लगी है तथा पैनल पर सबसे नीचे वर्टिकली Samsung लोगो लगा है। फोन के रियर पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा सबसे सस्ता फोन, 7 हजार रुपये से कम कीमत और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी

Specifications & Features 

सैमसंग गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है जो की AMOLED है। फोन को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस कर सैमसंग वन यूआई पर लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में 7एनएम एक्सनॉस 9825 चिपसेट दिया जाएगा, इस बात की पुष्टि खुद सैमसंग कर चुकी है। वहीं फोन में 8 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

Samsung Galaxy F62 quad rear कैमरा सपोर्ट करेगा। इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का दिया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दी गई है। सैमसंग की घोषणा के बाद यह भी साफ हो गया है कि गैलेक्सी F62 7,000 mAh की बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा। Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन आने वाली 15 फरवरी की दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा।

रिलीज की तारीखFebruary 15, 2021
एक्सपेक्टेड प्राइसरु. 25,999
वेरियंट6 जीबी रैम / 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज

इसे भी पढ़े : सबसे सस्ता 10.1 inch 5G टेबलेट मात्र 5000 रुपये मे, अभी खरीदिए 

8 फरवरी को लॉन्च होगा 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, जानें कितनी होगी कीमत

शाओमी Xiaomi ने चीन में अपने Xiaomi Mi 11 सीरीज स्मार्टफोन को 28 दिसंबर, 2020 को लॉन्च किया था. अब ये फोन 8 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. ये जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाला है. यह स्मार्टफोन 5G क्षमता वाले Qualcomm Snapdragon 888 chipset से पावर्ड है और शाओमी के MIUI 12.5 ओएस पर चलता है. यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें चार्जर नहीं दिया गया है. खास बात ये कि इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है |

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

Xiaomi Mi 11 में 4600mAh बैटरी दी गई है जो 55W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग व 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है |

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

Mi 11 के साथ, Xiaomi के कार्यों में Mi 11 Pro हो सकता है। हालाँकि, बाद में, पूर्व में कोई बड़ा डिज़ाइन परिवर्तन होने की संभावना नहीं है – विशेषकर अगर हम Xiaomi के अपने नए Mi-सीरीज फ्लैगशिप जोड़े को लगभग समान डिज़ाइन के साथ लाने के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को देखें।

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

कुछ पूर्व रिपोर्टों में Mi 11 के लिए जनवरी लॉन्च का सुझाव दिया गया था। हालांकि, एक टिपस्टर ने हाल ही में दावा किया था कि लॉन्च 8 फरवरी को हो सकता है। Xiaomi ने अभी तक लॉन्च के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है।

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

Xiaomi Mi 11 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 44,990 रुपये) है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 48,366 रुपये) व 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन (52,866 रुपये) है. इस स्मार्टफोन को स्टैंडर्ड वाइट, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसके रियर पर लेदर फिनिश के साथ स्मोक पर्पल और खाकी वेरियंट भी मिलेंगे.

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

108 मेगापिक्सल का rear camera
कैमरे की बात करें तो Xiaomi Mi 11 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) से लेस है. इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है | सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बिल्ट-इन हार्ट रेट सेंसर मौजूद है और एनएफसी, वाई-फाई 6E का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है |

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

Xiaomi Mi 11 Specifications 

इस स्मार्टफोन में 6.81 इंच का 2K WQHD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है. यह स्मार्टफोन 5G क्षमता वाले Qualcomm Snapdragon 888 chipset से पावर्ड है और शाओमी के MIUI 12.5 ओएस पर चलता है और पावर देने के लिए इसमें 4600mAh बैटरी दी गई है जो 55W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग व 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. यह डुअल नैनो सिम स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है. इसके अलावा इसमें हार्मन/कार्डन साउंड ट्यून के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only

 

इस फोन की डिमांड इतनी ज्यादा है कि चीन में 5 मिनट में ही Mi 11 के 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गए. फोन के कुछ और आंकड़ों की अगर बात करें तो शाओमी मी 11 ने ओम्नी चैनल सेल्स पर 1,677 करोड़ का सेल किया है जो सिर्फ 5 मिनट के भीतर ही दर्ज हुआ | मायड्राइवर की रिपोर्ट के अनुसार सेल के पहले 7 घंटे के भीतर शाओमी मी 11 के 8,54,000 ऑर्डर दर्ज किए गए जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है |

यह भी पढ़े : 10.1 Inch Dual Sim 5G Tablet @ Rs 5000 only