आज के समय में स्मार्टफोन मार्किट में काफी नए बदलाव देखने को मिल रहे है। बड़ी स्क्रीन के साथ full view display देने के लिए notch भी अब धीरे-धीरे हटता जा रहा है। इसके बाद अब आपको नए साल में एक नयी टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है जो है फोल्डेबल स्क्रीन। फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर काफी सालो से चर्चा चल रही थी लेकिन 2021 में आपको यह अफवाहें सच साबित होती दिखाई देंगी।
एप्लीकेशन optimization की जरूरत?
फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए सबसे पहला सवाल येही सामने आता है की क्या सभी एप्लीकेशन इस नए फीचर को सपोर्ट करेंगी? तो जी हाँ, एंड्राइड के ‘Screen Continuity’ सपोर्ट के द्वारा डेवलपर को फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए एप्लीकेशन ऑप्टिमाइज़ करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। सीधे शब्दों में कहे तो इस फीचर के साथ लगभग सभी एप्लीकेशन किसी भी आकार में बदलाव करने के बाद भी आसानी से इस्तेमाल की जा सकेगी।
एप्लीकेशन डेवलपर को पहले से यह फीचर प्राप्त करवाया गया है तो उम्मीद यही है की काफी एप्लीकेशन आज के समय में भी फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए अनुकूल होंगी। गूगल ने पहले से ही एप्लीकेशन डेवलपर को स्क्रीन कॉन्टिनुइटी, मल्टी-रिज्यूम और मल्टी-डिस्प्ले आदि फीचरों का सपोर्ट देने का सुझाव दिया है।
तो चलिए अब नज़र डालते है कुछ बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन पर:
- Samsung Galaxy Z Fold2 5G
सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में आपको 7.6-इंच की स्क्रीन 1768 x 2208 pixels रेज़ोलुशन और ~373 ppi density है । डिवाइस में आपको एंड्राइड 10 मिलेगा , जिसको आप upgrade भी कर सकते हे Android 11 में, One UI 3.0 पाई आधारित है।
Samsung Galaxy Z Fold2 5G डिवाइस में आपको 4,500mAh बैटरी मिलती हे । फोन में 12+12+12 MP का ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया है। भारत में Samsung Galaxy Z Fold2 5G इस डिवाइस को लगभग 150000 रुपए की कीमत में पेश किया है।
- Huawei Mate X फोल्डेबल स्मार्टफोन
Huawei Mate X में आपको 6.6-इंच की फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है जो 5.4mm मोटाई के साथ आती है। इस फोल्डेबल फोन में दिए गये हिन्ज को कंपनी Falcon Wing Mechanical Hinge का नाम दिया है। Huawei Mate X फोन में आपको कुल 4500mAH की बैटरी (दो बैटरी) कैपेसिटी 55W सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके साथ चिपसेट के तौर पर Kirin 980 चिपसेट 5G मॉडेम के साथ, 8GB रैम, 512GB स्टोरेज, और एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर दिया गया है।
- Xiaomi Mix Flex or Dual Flex
अलग सोच रखते हुए Xiaomi यहाँ पर अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को कमर्शियल रूप से ज्यादा स्टॉक के साथ पेश कर सकती है। कंपनी आपको डबल-फ्लोडिंग स्मार्टफोन पेश करेगी जो कंपनी के प्रेसिडेंट Lin Bin द्वारा एक विडियो में दिखाया गया है।
इस विडियो में डिवाइस के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी तो प्राप्त नहीं होती है इसलिए कैमरा, रैम, स्टोरेज जैसे स्पेसिफिकेशन के बार अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
- Microsoft Surface Duo
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने Surface Duo को 2 डिस्प्ले के साथ पेश किया है जिसमे कंपनी का मानना है की यह एक नयी केटेगरी की तरह मार्किट में लाया गया है।
Surface Duo में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ दो 5.6-इंच की डिस्प्ले दी गयी है। अन्य फोल्डेबल फ़ोनों से अलग माइक्रोसॉफ्ट ने डिवाइस में 360-डिग्री रोटेशन वाले हिन्ज का इस्तेमाल किया है ये अपकमिंग फोल्डेबल डिवाइस कस्टम बिल्ट एंड्राइड पर करती है।
- Royole Flex Pei
सैमसंग, हुवावे, और शाओमी जैसी कंपनियों से भी पहले भी एक कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश करी चुकी है। Royole Flexi नाम से पेश किये गये स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले ही पेश किये गये है। और उम्मीद है की यह डिवाइस कुछ समय बाद मार्किट में भी देखी जा सकती है।
- Oppo फोल्डेबल स्मार्टफोन
Oppo के प्रोडक्ट मैनेजर Chuck Wang ने MWC 2019 में अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लांच करने को लेकर थोडा हिंट दिया था । Oppo ने 3 या उस से अधिक डिजाईन को पैटर्न करने के लाइट फाइल किया था लेकिन यह अभी साफ़ नहीं हुआ है की इवेंट मे यह कौन से डिजाईन के साथ डिवाइस को पेश करेगा।
- Motorola Razr 5G
मोटोरोला Razr 5G मे आपको 6.2-इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। स्क्रीन के ऊपर दिए नौच में 20MP का सेल्फी कैमरा तथा सामने की तरफ 48MP का रियर कैमरा भी किया गया है।
फोल्ड करने पर आपको बाहर की तरफ एक डिस्प्ले मिलती है जिसका साइज़ 2.7-इंच है जिसको कंपनी ने क्विक-व्यू का नाम दिया है। यह डिस्प्ले आसानी से नोटिफिकेशन, क्विक रिप्लाई के अलावा म्यूजिक कण्ट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 2800mAh Battery दी गई है ।
- iQOO Foldable Phone
Vivo ने अपना नया सब-ब्रांड iQOO पेश कर दिया है और यह भी बोला गया था की यह सब-ब्रांड काफी लेटेस्ट और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन पेश करेगा। इसी क्रम में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन की इमेज सामने आई है जिसमे एक फोल्डेबल फोन दिखाया गया है लेकिन किसी भी तरफ का कोई पोर्ट या बटन देखने को नहीं मिलता है।
- Blackberry फोल्डेबल स्मार्टफोन
TCL कंपनी Blackberry और Alcatel का स्वमित्व करती है। TCL जल्द ही अपनी 5 डिवाइस पेश करने वाली है जो सभी फोल्डेबल स्मार्टफोन होंगी। सभी 5 डिवाइस अलग-अलग तरफ से फोल्ड होंगी जो इनको एक-दुसरे से अलग बनाती है। इनमे से एक डिवाइस आपकी कलाई के आकार तक मुड सकती है। इस सूची के अन्य फोनों की तरह यह डिवाइस साइज़ में ना तो ज्यादा बड़ी होगी और ना ही भारी होगी।
- Intel स्मार्टफोन
इंटेल की ‘फोल्डेबल डिस्प्ले वाली डिवाइसें’ पेटेंट एप्लीकेशन को अगर ध्यान में रखे तो एक डच वेबसाइट ने इंटेल के एक फोल्डेबल स्मार्टफोन के रेंडर भी पेश किये है। डिस्प्ले के फोल्ड होने पर आपको आसानी से कैमरा, सेंसर और रिसीवर भी देखने को मिल सकता है।
यह डिवाइस भी शाओमी की ही तरफ 3 फोल्ड के साथ पेश की जाएगी जिसका मतलब है आपको एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह पर अगर रेंडरइमेज को ध्यान में रखे तो तीन डिस्प्ले में 2 कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे जो कुल मिलकर 6 होंगे। इसके अलावा यहाँ पर स्टाइलस पेन भी देखने को मिल सकता है।