अगर आप भी अपने WhatsApp Account को हैक होने से बचाना चाहते है तो तुंरत अपनी WhatsApp सेटिंग्स में जरूरी बदलाव कर लीजिए। इन दिनों हैकर्स ने व्हाट्सएप अकाउंट का एक्सेस पाने का नया तरीका खोज लिया है। साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट Zak Doffman की मानें तो इस तरीके से हैकर्स अपने डिवाइस में आपका व्हाट्सएप लॉगिन कर लेंगे। साइबर एक्सपर्ट ने इस तरीके को विस्तार से समझाया है।

आज पूरे विश्व में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक ऐसा साधन है जिसके जरिए दुनियाभर के यूजर्स एक-दूसरे से दूर होने के बावजूद भी जुड़े रहते हैं। चाहे किसी को मैसेज भेजना हो या फिर कोई वीडियो, एक-दूसरे से बात करने का यह तरीका लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुका है। इसे दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऐप भी कहा जाता है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए कंपनी कई नए फीचर्स लॉन्च करती रहती है। यूजर्स की सुरक्षा के मद्देनजर भी कंपनी ने काफी सावधानियां बरतने की कोशिश की है।
दरअसल जब भी आप किसी नए डिवाइस में व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन करते हैं, तब व्हाट्सएप आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक वेरिफिकेशन एसएमएस भेजता है। गलती से अगर किसी जालसाज के हाथ में आपका फोन है और आपने एसएमएस का Preview लॉक स्क्रीन पर भी दिखाने की सेटिंग रखी हुई है तो आप बड़े खतरे में पड़ सकते हैं।
इतना ही नहीं, इन दिनों ऐसे कई मैलवेयर आ गए हैं, जिनके जरिए हैकर्स दूर बैठकर भी आपके फोन पर आने वाला यह 6 डिजिट का कोड हासिल कर सकते हैं। यह कोड डालते ही आपका व्हाट्सएप अकाउंट उनके डिवाइस पर लॉगिन हो जाएगा। आपके अकाउंट का इस्तेमाल करके जालसाज आपके करीबी लोगों से पैसे तक मांग सकते हैं। इस स्कैम का खुलासा Express.co.uk ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में भी किया था। हालांकि पिछले कुछ दिनों में इस तरह की वारदात काफी बढ़ गई हैं। हालांकि एक व्हाट्सएप सेटिंग के जरिए आप इस खतरे से बच सकते हैं।
बड़े काम की यह WhatsApp Settings :

वॉट्सऐप टू स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करना अकाउंट की सिक्यॉरिटी के लिए काफी जरूरी है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस फीचर को ऐक्टिवेट करने के तरीके के बारे में।
चैट को एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड बनाने से लेकर कई अन्य फीचर्स तक यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने का प्रयास जारी है। इसी क्रम में कंपनी ने ऐप को सिक्योर बनाने के लिए एक फीचर लॉन्च किया था जिसका नाम टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर है। इस फीचर के जरिए WhatsApp अकाउंट्स के हैक होने का खतरा कम हो जाता है। इस फीचर के तहत यूजर अपने अकाउंट को दो लेयर में सिक्योर कर सकता है। यूजर को अपने अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए यह फीचर इनेबल करना होता है। इसमें 6 अंकों का पासकोड लगाया जाता है। साथ ही ईमेल आईडी भी रजिस्टर की जाती है। ऐसे में अगर कभी आप अपना पासकोड भूल जाते हैं तो ईमेल आईडी के जरिए उसे रीसेट किया जा सकता है। इस फीचर का फायदा यह है कि जब भी आप किसी नए डिवाइस पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन करते हैं तो आपसे यह कोड मांगा जाएगा। इतना ही नहीं, यह कोड आपसे बीच में भी कभी पूछा जा सकता है। वैसे तो लोगों को इस फीचर के बारे में पता होगा लेकिन जो यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं उनके लिए हम यह लेख लाए हैं। तो आइए जानते हैं WhatsApp के इस सिक्योरिटी फीचर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को कैसे करें इनेबल, डिसेबल और रीसेट।
इस तरह WhatsApp पर two step verification settings करें इनेबल:
Step 1- सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें।
Step 2- इसके बाद राइड साइट में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यहां आपको मेन्यू का विकल्प मिलेगा।
Step 3- मेन्यू में दिए गए सभी ऑप्शन्स में से सेटिंग्स पर टैप करें।
Step 4- इसके बाद अकाउंट के विकल्प को सेलेक्ट करें।
Step 5- फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन विकल्प पर टैप करें।
Step 6- इसके बाद इनेबल पर टैप कर दें।
Step 7- इस पर टैप करने के बाद WhatsApp आपसे 6 अंकों का पासकोड मांगेगा। आप अपने अनुसार यह पासकोड सेट करें।
Step 8- यह पासकोड आपको दो बार डालना होगा कंफर्मेशन के लिए।
Step 9- इसके बाद जो स्क्रीन ओपन होगी उसमें ईमेल एड्रेस डालना होगा और फिर कंफर्म कर दें।
Step 10-फिर Done के विकल्प पर टैप कर दें। ऐसा करने से टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर इनेबल हो जाएगा।
नोट: अगर आप यह पासकोड भूल जाते हैं तो आप अपना अकाउंट ईमेल आईडी के जरिए वेरिफाई कर पाएंगे।

इस तरह WhatsApp पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर करें डिसेबल:
Step 1- इसके लिए सबसे पहले WhatsApp सेटिंग्स ओपन करें।
Step 2- इसके बाद Account पर टैप करें। फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर टैप करें।
Step 3- फिर डिसेबल पर टैप कर दें।
Step 4- इस तरह बदलें टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन:
Step 5- सबसे पहले WhatsApp सेटिंग ओपन करें।
Step 6- फिर अकाउंट पर टैप करें। फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर टैप करें।
Step 7- यहां पर Change PIN का विकल्प दिया गया होगा इस पर टैप कर दें।
Step 8- WhatsApp यूजर्स इस तरह एड या बदल पाएंगे ई-मेल एड्रेस:
Step 9- सबसे पहले WhatsApp सेटिंग ओपन करें।
Step 10-फिर अकाउंट पर टैप करें। फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर टैप करें।
Step 11-यहां पर Add Email Address या Change Email Address का विकल्प दिया गया होगा इस पर टैप कर दें।
इस तरह पासकोड कर सकते हैं Reset:
Step 1- सबसे पहले WhatsApp ओपन करें।
Step 2- अगर आप अपना पासकोड भूल गए हैं तो आपको Forgot PIN पर टैप करना होगा।
Step 3- फिर आपको Send email पर टैप करना होगा।
Step 4- आपकी ईमेल आईडी पर एक रीसेट लिंक भेजा जाएगा।
Step 5- इस रीसेट लिंक पर टैप करें और Confirm पर टैप करें।
Step 6- इसके बाद WhatsApp को दोबारा ओपन करें और Forgot PIN पर टैप करें रीसेट कर दें।
बिना E-Mail ID इस तरह कर पाएंगे पासकोड रीसेट, पिन को रीसेट करने के लिए आपको 7 दिनों का इंतजार करना होगा :
अगर आपने पिन रीसेट करने के लिए ईमेल आईडी नहीं दिया है।
पिन रीसेट करने के लिए आप ईमेल आईडी भूल गए हैं।
फोन नंबर का इस्तेमाल शुरू करने से पहले ही किसी और ने टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन सेट किया हो तो 7 दिन के बाद आपको WhatsApp ओपन करना होगा। फिर Forgot PIN पर टैप करें रीसेट कर दें।