8 अप्रैल को Nokia लॉन्च करेगा Nokia G और Nokia X सीरीज के स्मार्टफोन, इतनी हो सकती है कीमत

नोकिया 8 अप्रैल को एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी Nokia G Series और Nokia X Series के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसमें Nokia G10 और Nokia G20 स्मार्टफोन शामिल हैं और ‘X’ सीरीज़ में Nokia X10 और Nokia X20 स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। ख़बरों की माने तो ‘X’ सीरीज़ के फोन किफायती 5जी फोन होंगे जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC दिया जाएगा। वहीं ‘G’ सीरीज के फोन मिड रेंज कैटेगरी के हो सकते हैं। वहीं Nokia G10 और Nokia G20 को लेकर यह भी खबर कि ये फ़ोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे और 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।

इसे भी पढ़े : टॉप 10 फोल्डेबल स्मार्टफोन 

Nokia G और Nokia X सीरीज के फ़ोन की संभावित कीमत

बता दें कि Nokia G10 और Nokia G20 स्मार्टफोन हाल ही में लीक का हिस्सा बने थे। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इन फोन की शुरुआती कीमत भारत में 11,999 रुपये हो सकती है। नोकिया के ये दोनों फोन ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में आ सकते हैं। वहीं Nokia X10 और Nokia X20 5G स्मार्टफोन्स को 15 से 25 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा है Smartphone 7,000 mAh बैटरी के साथ, जाने फ़ोन की क़ीमत और फ़ीचर 

फोन को 8 अप्रैल को शाम को 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा, हालांकि फोन को लेकर अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। नोकिया जी सीरीज की शुरुआती कीमत 11,999 रुपए हो सकती है और हैंडसेट ब्लू और पर्पल कलर में आएगा। फीचर्स की अगर बात करें तो नोकिया G10 में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो P22 SoC दिया जा सकता है जबकि नोकिया G20 में मीडियाटेक हीलियो G35 SoC दिया जा सकता है, फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आएगा।

 

इसे भी पढ़े : Nokia ने भारत में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Nokia 5.4, जानें कीमत और फीचर्स 

कैमरे की अगर बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा के साथ आएगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा वहीं ये 4500mAh की बैटरी के साथ आएगी जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

नोकिया X10 5G और X20 5G की कीमत और स्पेक्स

नोकिया X10 5G की कीमत 25,000 रुपए के आसपास हो सकती है जिसमें आपको 6 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। वहीं नोकिया X20 5G की कीमत 30,000 रुपए के आसपास हो सकती है। इस कीमत में आपको 6 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।

Nokia G10 और Nokia G20 के संभावित फीचर्स

नोकिया जी10 और नोकिया जी20 फोन 6.38 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। नोकिया जी10 फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, तो वहीं जी20 फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया जी10 और नोकिया जी20 दोनों फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े : POCO M3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 9000 रुपये से भी कम