Samsung ने लांच किया Smartphone 7,000 mAh बैटरी के साथ, जाने फ़ोन की क़ीमत और फ़ीचर

Samsung ने दो दिन पहले ही घोषणा की थी कि कंपनी आने वाली 15 फरवरी को इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 लाॅन्च करने वाली है। गैलेक्सी एफ सीरीज़ के तहत लाॅन्च होने वाला यह दूसरा स्मार्टफोन होगा तथा गैलेक्सी एफ62 को पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही लाॅन्च किया गया है । Samsung Galaxy F62 को 7,000 mAh Battery के साथ लाॅन्च किया गया है।

https://amzn.to/3SjWMsx

Samsung Galaxy F62 को सैमसंग इं​डिया की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव कर दिया गया है । प्रोडक्ट पेज पर पहले जहां यह बता दिया गया था कि सैमसंग गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन 7nm फेब्रिकेशन पर बने सैमसंग एक्सनॉस 9825 चिपसेट पर रन करेगा वहीं यह भी साफ कर दिया गया है कि Samsung Galaxy F62 में 7,000 mAh की बड़ी battery दी गई है ।

इसे भी पढ़े : सबसे सस्ता 10.1 inch 5G टेबलेट मात्र 5000 रुपये मे, अभी खरीदिए 

Samsung Galaxy F62 Specifications

Launch DateFebruary 15, 2021 (Expected)
BrandSamsung
ModelGalaxy F62
Operating SystemAndroid v10 (Q)
Custom UISamsung One UI
SIM Slot(s)Dual SIM, GSM+GSM
SIM SizeNano
Network4G: Available (supports Indian bands), 3G: Available, 2G: Available
VoLTEYes
Fingerprint SensorAvailable
Quick ChargingYes
Front Camera
RAM6 GB
ProcessorSamsung Exynos 9 Octa 9825
Rear Camera64 MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP
Front Camera32 MP
Battery7000 mAh
Display6.7 inches
ColoursBlue, Green
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)
Screen Resolution1080 x 2400 pixels
Aspect Ratio20:9
Bezel-less displayyes with punch-hole display
Pixel Density393 ppi
Display TypeSuper Amoled
ChipsetSamsung Exynos 9 Octa 9825
ProcessorOcta core (2.73 GHz, Dual core + 2.4 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.95 GHz, Quad core, Cortex A55)
GraphicsMali-G76 MP12
RAM6 GB
Rear Camera
Camera SetupQuad
Resolution64 MP Primary Camera 8 MP, Wide Angle, Ultra-Wide Angle Camera 5 MP, Macro Camera 2 MP, Depth Camera
AutofocusYes
FlashYes
SettingsExposure compensation, ISO control
Image Resolution9000 x 7000 Pixels
Shooting ModesContinuos Shooting, High Dynamic Range mode (HDR)
Camera FeaturesDigital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
FRONT CAMERA
Camera SetupSingle
Resolution32 MP Primary Camera
TypeLi-ion
Capacity7000 mAh
USB Type-CYes
Quick ChargingYes, Fast Charging

DESIGN

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 को पंच-​होल डिसप्ले डिजाईन पर बनाया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन तीन किनारें से बेजल है तथा नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-​होल दिया गया है। यह होल बेजल से थोड़ा दूर डिसप्ले पर स्थित है। वहीं Samsung Galaxy F62 के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर बनी स्क्वायर शेप में स्थित है। इस सेटअप के नीचे फ्लैश लगी है तथा पैनल पर सबसे नीचे वर्टिकली Samsung लोगो लगा है। फोन के रियर पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा सबसे सस्ता फोन, 7 हजार रुपये से कम कीमत और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी

Specifications & Features 

सैमसंग गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है जो की AMOLED है। फोन को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस कर सैमसंग वन यूआई पर लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में 7एनएम एक्सनॉस 9825 चिपसेट दिया जाएगा, इस बात की पुष्टि खुद सैमसंग कर चुकी है। वहीं फोन में 8 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

Samsung Galaxy F62 quad rear कैमरा सपोर्ट करेगा। इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का दिया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दी गई है। सैमसंग की घोषणा के बाद यह भी साफ हो गया है कि गैलेक्सी F62 7,000 mAh की बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा। Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन आने वाली 15 फरवरी की दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा।

रिलीज की तारीखFebruary 15, 2021
एक्सपेक्टेड प्राइसरु. 25,999
वेरियंट6 जीबी रैम / 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज

इसे भी पढ़े : सबसे सस्ता 10.1 inch 5G टेबलेट मात्र 5000 रुपये मे, अभी खरीदिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *