Nokia के सस्ते Earpods मात्र 299 रुपये से शुरू कीमत, Touch and Bluetooth Support

  • Nokia Earphones कीमत 299 रुपये है शुरू
  • Nokia के बजट फ्रेंडली एअरफोन्स अब सस्ते में मिलेगा नोकिया का भरोसा
  • Touch Control और Bluetooth Support वाले भी Earpods हैं मौजूद

Nokia Earphone: नोकिया ने भारतीय बाजार में कई ईयरफोन्स लांच किये है, जिनकी कीमत 299 रुपये से शुरू होती है. अगर आप भी एक नया ईयरफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन्हें ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nokia के बजट फ्रेंडली एअरफोन्स के बारे मै

https://amzn.to/3SjWMsx

नोकिया मार्केट में वापसी के बाद सिर्फ स्मार्टफोन और फीचर फोन्स तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि कंपनी ने कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं. इनमें से एक प्रोडक्ट ईयरफोन है, जो अफोर्डेबल प्राइसिंग पर आते हैं. ब्रांड ने कई प्राइस सेगमेंट में ईयरफोन और ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 299 रुपये से शुरू होती है. आइए जानते हैं नोकिया के ऐसे ही प्रोडक्ट्स की डिटेल्स, जो बेहद कम कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ आते हैं.

Nokia Wired Earphone
नोकिया का यह Wired Buds इसमें 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं और 1.2m फ्लैट केबल मिलती है, जो माइक्रोफोन के साथ आती है. इसमें आपको एक बटन भी मिलती है, जिसकी मदद से आप कॉल रिसीव और डिस्कनेक्ट कर सकते हैं. इस Wired Earbud की कीमत 299 रुपये है. प्रोडक्ट चार कलर ऑप्शन में आता है. आप इसे ब्लू, ऑरेंज, वॉइट और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.

Nokia Neckband Bluetooth Headset
Nokia Neckband Bluetooth Headset इस प्रोडक्ट को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 1599 रुपये है. नोकिया का यह नेकबैंड ब्लूटूथ वर्जन 5.1 के साथ आता है. इसमें 11mm का ड्राइवर मिलता है. इसकी वायरलेस रेंज 10 मीटर तक है और इसकी बैटरी लाइफ 14 घंटे की है. यह डिवाइस रैपिड चार्ज सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी की मानें तो नेकबैंड को सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 9 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है.

Nokia T3020 Bluetooth Headset
Nokia T3020 Bluetooth Headset नोकिया का यह डिवाइस 1799 रुपये में आता है. इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, लंबी बैटरी लाइफ, वाटर और मॉयस्चर रेजिस्टेंट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Nokia Lite ईयरबड्स
Nokia लाइट ईयरबड्स की कीमत 2,799 रुपये है. इसमें आपको 6 घंटे की बैटरी लाइफ, टच कंट्रोल, प्रीमियम डिजाइन और स्टूडियो ट्यून्ड साउंड क्वालिटी मिलती है. डिवाइस ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आता है. इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. कंपनी की मानें तो यह 10 मीटर तक कनेक्ट रह सकता है. इसमें 400mAh की बैटरी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *