Nokia ने लांच किया अपना सबसे सस्ता और पावरफुल स्मार्टफोन, Nokia 3.4 जानिए क़ीमत और फीचर्स

https://amzn.to/3SjWMsx

नोकिया 3.4 भारत में लॉन्च हो चूका है । बजट सेगमेंट में आने वाले इस स्मार्टफोन्स में 4000 mAh बैटरी के साथ कई और शानदार फीचर दिए गए हैं। फोन की सेल इसी महीने शुरू होने वाली है। HMD Global ने भारत में  Nokia 3.4 लॉन्च किया हैं। Nokia 3.4 की बिक्री 20 फरवरी से होगी ।

इसे भी पढ़े : Nokia ने भारत में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Nokia 5.4, जानें कीमत और फीचर्स

Nokia 3.4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फिनलैंड की कंपनी HMD Global के पास नोकिया फोन्स बनाने का राइट है और इस स्मार्टफोन को भारत में HMD Global ने ही पेश किया हैं।

Nokia 3.4 Specifications

Dimensions161 x 76 x 8.7 mm (6.34 x 2.99 x 0.34 in)
Weight180 g (6.35 oz)
SimSingle SIM (Nano-SIM) or Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display TypeIPS LCD, 400 nits (typ)
Size6.39 inches, 100.2 cm2 (~81.9% screen-to-body ratio)
Resolution720 x 1560 pixels, 19.5:9 ratio (~269 ppi density)
Operating SystemAndroid 10, planned upgrade to Android 11
ChipsetQualcomm SM4250 Snapdragon 460 (11 nm)
CPUOcta-core (4x1.8 GHz Cortex-A73 & 4x1.8 GHz Cortex-A53)
GPUAdreno 610
Card SlotmicroSDXC (dedicated slot)
Internal Memory32GB 3GB RAM, 64GB 3GB RAM, 64GB 4GB RAM
Triple13 MP, (wide), PDAF 5 MP, (ultrawide) 2 MP, (depth)
Video1080p@30fps
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Single8 MP, (wide)
Video1080p@30fps
WLANWi-Fi 802.11 b/g/n, hotspot
Bluetooth4.2, A2DP, aptX Adaptive
RadioFM radio
GPSYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
USBUSB Type-C 2.0
NFCYes (market/region dependent)
SensorsFingerprint (rear-mounted), accelerometer, Gyro, Proximity
Battery TypeLi-Po 4000 mAh, non-removable
Charging10W Charging

 

 

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा सबसे सस्ता फोन, 7 हजार रू से कम कीमत और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी

Nokia 3.4 में तीन रियर कैमरों का सेटअप है। इस स्मार्टफोन्स को कंपनी ने पहले ही यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है।

Nokia 3.4 की बात करें तो इसे कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसे डस्क और पोलर नाइट कलर वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और नोकिया की वेबसाइट पर 20 फरवरी से शुरू हो रही है। इसे नोकिया और फ्लिपकार्ट वेबसाइट सहित रीटेल आउटलेट से भी खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा है Smartphone 7,000 mAh बैटरी के साथ, 15 फरवरी को होगा भारत में लाॅन्च । जाने फ़ोन की क़ीमत और फ़ीचर

 

 

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

Nokia 3.4 Specifications

Nokia 3.4 में ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 720×1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और ये फोन Android 10 पर चलता है, हालांकि इसमें जल्द ही Android 11 का अपडेट दिया जाएगा । 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले Nokia 3.4 में Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की फोन 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आता है। फोन के रियर में फटॉग्रफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट की चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी और हेडफोन जैक जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. यह स्मार्टफोन्स 4G हैं ।

 

 

Nokia 3.4 फोन में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है ।  माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है ।

Nokia 3.4 में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा 5 मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल है, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है । सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Nokia 3.4 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

इसे भी पढ़े : POCO M3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 9000 रुपये से भी कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *