होली से पहले रेलवे ने कैंसिल कर दीं कई ट्रेन, यहां देखें लिस्‍ट

इस बार होली से पहले अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर कहीं का टिकट बुक करा रखा है तो आप एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं और कई ट्रेनों को कैंसिल किया है तो एक बार सफर से पहले अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी जरूर ले लें, जिससे आपको परेशान न होना पड़े।

इसे भी पढ़े : टॉप 10 फोल्डेबल स्मार्टफोन

भारतीय रेलवे ने होली से पहले कुछ ट्रेनों को रद, तो कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया है। अगर आपने भी होली पर कहीं जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक कराई है, तो सर्तक हो जाइए और अपनी ट्रेन का स्‍टेटस जांच लीजिए। कहीं आपकी ट्रेन भी रद या डायवर्ट तो नहीं हो गई है। भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर ट्रेनों के रद और डायवर्ट होने की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है- पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा- सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

इसके साथ ही पश्चिमि रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ट्रेनों के नाम बताए गए हैं, जिन्‍हें रद और डायवर्ट किया गया है।

– 21 से 23 मार्च तक के लिए ट्रेन नंबर 09116/09115 रद।

– 24 मार्च 2021 को ट्रेन नंबर 02973 सेवा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद।

– ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम को 21 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा को अहमदाबाद में समाप्त किया जाएगा। यह अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम-इंदौर विशेष 22 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा अहमदाबाद में समाप्त की जाएगी। यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 09003, 21 मार्च 2021 को अहमदाबाद और भुज के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस 22 मार्च 2021 को भुज और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच 23 मार्च 2021 को रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 01192 अहमदाबाद और भुज के बीच 22 मार्च को रद रहेगी।

-ट्रेन नंबर 01191 भुज और अहमदाबाद के बीच 24 मार्च 2021 को रद रहेगी।

डायवर्ट की गई ट्रेन

– 20 और 23 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा।

– 23 और 24 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और यह सेवा 17.05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *