पसंद नहीं है Aadhaar Card में लगी फोटो, तो बिना झंझट के ऐसे बदलें, जानिए सबसे आसान तरीका

क्या आपके आधार कार्ड में जो फोटो प्रिंटेड है पुराना हो गया है और आप इसे बदलना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. आधार कार्ड का फोटो चेंज करने के लिए दो तरीका है: ऑनलाइन और ऑफलाइन. मैं दोनों मेथड को विस्तार रूप से समझाने वाला हूँ. इसलिए, ध्यान से पूरा आर्टिकल को पढ़े.

https://amzn.to/3SjWMsx

इसे भी पढ़े : Flipkart – Amazon Sale: सैमसंग, आईफोन, LG के इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट 

आधार कार्ड का फोटो चेंज करने के लिए क्या-क्या लगेगा:

  • आधार कार्ड
  • आधार अपडेट फॉर्म
  • आधार फोटो करेक्शन चार्ज

इसे भी पढ़े : टॉप 10 फोल्डेबल स्मार्टफोन 

भारत में इस समय Aadhaar Card सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। आधार के होने से आपके सब काम आसान हो जाते हैं, फिर चाहे वो बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, किसी सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाना हो या कोई जरूरी सरकारी डॉक्यूमेंट बनवाना हो। अगर आप भी उन में हैं जो अपनी आधार कार्ड पर लगी फोटो से खुश नहीं हैं तो अब आपकी इस टेंशन को भी हम खत्म कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से अपनी आधार में मौजूद फोटो को बदल सकते हैं।

इसे भी पढ़े : Samsung ला रहा सबसे सस्ता फोन, 7 हजार रू से कम कीमत और 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन और 5000 mAh की बैटरी 

Aadhaar में फोटो बदलने का प्रोसेस

1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) में Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार एनरॉलमेंट फॉर्म या करेक्शन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें।

2. इस फॉर्म को अच्छी तरह से भर लें और आधार परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर में बैठे एग्जिक्यूटिव को दे दें। साथ ही, अपने बायोमीट्रिक डीटेल्स भी दे दें। अगर आप फॉर्म को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो यह आपको सेंटर पर भी मिल जाएगा।

3. इसके बाद, आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर मौजूद कर्मचारी आपकी लाइव पिक्चर लेगा।

4. फोटो बदलवाने के लिए आपको सेंटर पर 50 रुपये का भुगतान करना जिसमें टैक्स भी शामिल हैं।

5. पेमेंट के बाद आपको ऐक्नालिज्मेंट स्लिप मिलेगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा। यूआरएन का इस्तेमाल करते हुए आप आधार कार्ड के अपडेट स्टेटस को देख सकते हैं।

6. आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट होने के बाद आप इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट करने के लिए आपको किसी परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर पर जाना होगा। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक, जिस व्यक्ति का आधार कार्ड है, उसे इस काम के लिए आधार सेंटर पर जाना होगा। आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप अपना फोटोग्राफ लेकर जाएं, क्योंकि सेंटर पर ही वेब कैमरे के जरिए आपकी फोटो तुरंत खींच ली जाएगी। आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़े : PUBG को भूल जाओ क्यों की अब आ गया “Valheim”, जानिए खेलने का तरीका और कहां से करे डाउनलोड 

आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट कैसे करे ऑफलाइन

UIDAI ने शुरू से हीं ऑफलाइन मेथड को अपनाया है आधार धारक का फोटो चेंज करने के लिए. मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ की ऑफलाइन तरीका एकमात्र तरीका है जिसके द्वारा आप अपना नया फोटो आधार कार्ड में चढ़वा सकते है. यही जेन्युइन मेथड है आधार कार्ड का प्रोफाइल पिक्चर बदलने के लिए.

चलिए, अब आधार कार्ड में अपना Picture बदलने का प्रोसेस को जानते हैं. सबसे पहले अपना नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर का पता लगाए. अब, अपना आधार कार्ड, Aadhar Correction Form भी भर ले और आधार सेंटर जाय.

ध्यान रखें, यह पता करले की आपके घर के आस-पास कोई आधार सेवा केंद्र है की नहीं. अगर, है तो अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा ले ताकि आपको लम्बे लाइन पे खड़ा ना होना पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *