अब बिना किसी डॉक्यूमेंट के Aadhaar में Update कर पाएंगे अपना Address

Aadhaar Card आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र बन चुका है और इसका इस्तेमाल लगभग हर जगह होने लगा है। चाहे आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो, या नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में एड्रेस जैसी कोई भी जानकारी सही नहीं है, तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट (Aadhaar Card Address Update) करना चाहते हैं, लेकिन कोई डॉक्यूमेंट न होने के चलते परेशानी हो रही है तो चिंता न करिए। आज हम आपको बता रहे हैं कि बिना प्रूफ के कैसे आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करें।

Aadhaar Update: आप एक मकान से शिफ्ट होकर दूसरे मकान में गए हैं, लेकिन आधार में पता अपडेट नहीं होने से परेशान हैं, क्योंकि आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है जिससे आप आधार में पता अपडेट कर सकें तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं।

Aadhaar Update: आप एक मकान से शिफ्ट होकर दूसरे मकान में गए हैं, लेकिन आधार में पता अपडेट नहीं होने से परेशान हैं, क्योंकि आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है जिससे आप आधार में पता अपडेट कर सकें तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं। Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने देश के लोगों को ये सहूलियत दी है कि वो अपना मौजूदा पता तब भी अपडेट कर सकते हैं, जब उनके पास कोई एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज नहीं है।

इस तरीके में आपको भले ही एड्रेस प्रूफ की जरूरत न पड़े, लेकिन आपको एक ‘आधार वेरिफायर’ की मदद लेनी होगी। आधार वेरिफायर यानी परिवार का कोई सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त, या मकान मालिक जो आपको प्रूफ के तौर पर अपने पते का इस्तेमाल करने की इजाजत दें। आपको ऐसे व्यक्ति के आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी और उनका मोबाइल नंबर भी आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। इसके जरिए आप Aadhaar Validation Letter के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

इस सर्विस का इस्तेमाल कब कर सकते हैं

ये सर्विस उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हुए हैं। जैसे किसी किसी की शादी हो जाए तो इस सर्विस के जरिए वो अपना पता ऑनलाइन बड़ी आसानी के साथ बदल सकते हैं।

Address Verifier कौन हो सकता है

आपका Address Verifier कोई भी परिवार का सदस्य, दोस्त, मकान मालिक हो सकता है, जो आपको उस पते का इस्तेमाल करने की इजाजत दे सके. पता तभी अपडेट हो सकता है अगर आप कुछ शर्तों को पूरा करते हैं।

  •  रेजिडेंट और Address Verifier दोनों के मोबाइल नंबर अपने-अपने आधार से लिंक होने चाहिए
  •  रेजिडेंट और Address Verifier का OTP के जरिए ऑथेंटिफिकेशन होना चाहिए
  •  पते का आधार में इस्तेमाल करने के लिए Address Verifier की मंजूरी होनी चाहिए

अब आपको बताते हैं कि आप कैसे आधार में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं

 

ऐसे करें Aadhaar में Address Update

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं और ‘My Aadhaar’ मेनू में ‘Address Validation Letter’ पर क्लिक करें
  • आप सीधा ‘Request for Address Validation Letter’ पेज पर चले जाएंगे
  • यहां पर आप अपना 12 डिजिट का आधार नंपर डालें या फिर 16- डिजिट का Virtual ID डालें
  • कैप्चा भरने के बाद ‘Send OTP’ को क्लिक करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको OTP मिलेगा उसको डालने के बाद ‘Login’ करें
  • अब आप Address Verifier की डिटेल्स को भरिए, उसका आधार नंबर भरिए
  • Address Verifier को एक SMS मिलेगा, जिसमें एक लिंक होगा, जिसे क्लिक करके उसे मंजूरी देनी होगी
  • इसके बाद एक दूसरा SMS मिलेगा OTP के साथ, उसे भरें और कैप्चा को भी डालें और वेरिफाई करें
  • जब ये वेरिफाई हो जाएगा तो आपको Service Request Number (SRN) SMS के जरिए मिलेगा
  • ‘SRN’ के जरिए लॉग इन करें और एट्रेस को प्रीव्यू करें, उसको एडिट करें और सबमिट कर दें, अपना ‘Update Request Number’ (URN) को नो कर लें

इस छोटी सी प्रक्रिया के बाद आप आधार में अपना पता बिना किसी कागजी तामझाम के अपडेट कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *